आगरा। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक सोमवार को विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर बैठक में सम्पन्न हुई। जिसमें पर्यटन अधिकारी द्वारा समस्त समिति के पदाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया कि जनपद में पौराणिक, ऐतिहासिक, पुरातात्विक तथा सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण तथा संवर्धन करना, विभिन्न पर्यटन एवं सांस्कृतिक स्थलों को प्रमुख स्थलों से जुड़े व्यक्तियों कलाकारों एवं स्थानीय समुदाय के आर्थिक विकास व रोजगार, लोक विधाओं, पर्यटन एवं संस्कृति विकास हेतु नये क्षेत्रों की पहचान करना एवं पर्यटन के विभिन्न आयामों यथा- आवास, खान-पान, ट्रैवल एजेंसी, संस्कृति, साहित्य, मनोरंजन आदि गतिविधियों को प्रोत्साहन जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा किया जायेगा।
बैठक में मंत्री को पर्यटन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में ग्राम बटेश्वर, जैन तीर्थ स्थल शौरीपुर, बटेश्वर मंदिर परिसर, बटेश्वर इको टूरिज्म साइट, स्प्रिचुअल आर्ट गैलरी, फतेहपुर सीकरी के ग्राम सहनपुर में हवेली वाले हनुमान मंदिर, कैलाश मंदिर, फतेहाबाद तहसील में शाला मेबली खुर्द एवं ग्राम मुदगलपुरा में प्राचीन पुरामुदगल ऋषि प्रणीत माता जी मंदिर आदि के प्रस्ताव शासन को प्रस्तुत किये जा चुकें हैं, जिस पर शासन की अनुमति उपरान्त कार्य कराये जायेंगे।
बैठक में समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा समिति को जनपद में रिबर फ्रंट, नगला पैमों से आनंदी बैरामऊ, बैराज का निर्माण, वाटर स्पोर्टस्, नाईट सफारी, शहीद स्मारक को पर्यटन स्थल, वन सुरक्षित रखने हेतु वनोत्थान, ग्राम पच्छिमाई धाम, रेहणुका धाम, कीठम झील, ग्राम सांवरा मंदिर, ग्राम बड़ौदा सदर एवं ग्राम पैंतीखेड़ा आदि को पर्यटन स्थल बनाने के लिये प्रस्ताव शासन को भेजे जाने हेतु प्रस्तुत किये गये।
उक्त के पश्चात् बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा ताजमहल व पालीवाल पार्क में रात्रि 10 बजे तक कृत्रिम प्रकाश व्यवस्था की जाये, जिससे रात्रि में भी पर्यटक ताजमहल का दीदार कर सकें और लाल किला, एत्माद्दौला, फतेहपुर सीकरी में रात्रि में कृत्रिम प्रकाश व्यवस्था एवं साउण्ड की व्यवस्था तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रतिरात्रि स्थानीय महापुरूष के नाम से की जाये, जिससे पर्यटन को अत्यधिक बढ़ावा मिलेगा और रोजगार उत्पन्न होगा।
उक्त अवसर पर विधायकगण बाबूलाल चौधरी, डा0 धर्मपाल सिंह, छोटेलाल वर्मा, पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह एवं होटल ऐसोसिएशन के पदाधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।