अन्य

साहिब ए कलाम श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व 29 को



आगरा। सरबंस दानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व 29 दिसंबर (पोह सुदी सप्तमी नानक शाही कैलेंडर) को देश विदेश मे हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।इसी कड़ी मे सिक्ख समाज की केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वाधान में सुबह 7 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक कीर्तन दरबार का आयोजन किया जायेगा। श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान सरदार कंवल दीप सिंह ने बताया कि इस अवसर पर भाई दलजीत सिंह लुधियाना वाले विशेष रूप से संगत के दर्शन करेंगे।इसके अतिरिक्त भाई जसपाल सिंह अखंड कीर्तनी जत्था ,भाई ओंकार सिंह,भाई बृजेंद्र पाल सिंह,भाई करनेल सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा ईदगाह,बीबी अवनीत कौर स्त्री सभा गुरुद्वारा माईथान भाग लेंगे।


हेड ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने बताया कि इनका जन्म श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी एवम माता गुजरी के यहां पटना साहिब मे पोह सुदी सप्तमी को हुआ था। समन्वयक बंटी ग्रोवर ने बताया की श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने देश और धर्म के खातिर अपना ,अपने पिता श्री गुरु तेग बहादुर साहिब,माता गुजर कौर,एवम चारो साहिब जादो का बलिदान करवाया था इसी लिए इन्हें सरबंश दानी कहते है।पाली सेठी ने कहा की वाहनों की पार्किंग बी पी ऑयल मिल पर होगी।


शाम का दीवान गुरुद्वारा कलगीधर सदर बाजार मे शाम 8 बजे से रात्रि 9.30 तक आयोजित होगा। इस अवसर पर पोस्टर का भी विमोचन किया गया। प्रेस वार्ता मे प्रधान कंवल दीप सिंह,ज्ञानी कुलविंदर सिंह,समन्वयक बंटी ग्रोवर, पाली सेठी के अतिरिक्त हरमिंदर सिंह,वीरेंद्र सिंह,बंटी ओबरॉय,सिमरन उपाध्याय,बबलू अर्शी,राना रंजीत सिंह,रोहित कत्याल, कुलविंदर सिंह, परमीत सिंह , लक्की गंभीर,जसबीर सिंह,सत्येंद्र सिंह, रशपाल सिंह,।