अन्य

दिव्यांगजनों के लिए तीस कंबल की सेवा

संवाद -मो नज़ीर क़ादरी

जैन सोशल ग्रुप क्लासिक के संयोजन में दी ठंड से बचाव हेतु सेवा


अजमेर। जैन सोशल ग्रुप क्लासिक अजमेर द्वारा चाचियावास स्थित मीनू मनोविकास विद्यालय में स्वर्गीय श्री जीतमल कोठारी की पुण्य स्मृति में दिव्यांग बच्चो के उपयोग हेतु तीस कम्बल वितरित किए गए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेविका बसंत देवी कोठारी ,संस्थापक अध्यक्ष मुकेश कर्णावट,निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप कोठारी सचिव विपिन जैन,मीनू मनोविकास संस्था की क्षमा आर कौशिक एवम राकेश कुमार कौशिक द्वारा दीप प्रज्जल्वित कर किया गया
कार्यक्रम संयोजक मुकेश कर्णावट ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिथियों का स्वागत दिव्यांग बच्चो द्वारा तैयार किए गए बुके द्वारा किया गया
विद्यालय की प्रधान क्षमा आर कौशिक ने बताया कि दिव्यांग जन के साथ संस्था आत्म निर्भर बनाने का उत्कर्ष कार्य कर रही है जिससे इन दिव्यांग बच्चो को प्रशिक्षण देकर एवम रोजगार से जोड़कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा अंत में आवासीय विद्यालय मीनू मनोविकास की ओर से निदेशक राकेश कौशिक ने आभार ज्ञापित करते हुए सभी आगंतुकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए साथ ही जानकारी दी गई कि कम्बल की सेवा से लाभान्वित आवासीय दिव्यांगो को ठंड से राहत मिलेगी
कार्यक्रम में मनोज कास्टीया,सुनीता कोठारी,शशि बुरड,योगेंद्र राठौड़,सीमा चौरडिया,सुमित रियावाला,अजय बाफना आदि उपस्थित थे
कार्यक्रम का संचालन ईश्वर शर्मा द्वारा किया गया