अभिषेक राणा ने रिकर्वे कैटेगरी में 70 मीटर में दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए।
आगरा। गुरु काशी विश्वविद्यालय भठिंडा में 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक इंडिया तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। डॉक्टर दलवीर सिंह कौंतेय ने बताया पहले अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता जो की केआर महाविद्यालय मथुरा में आयोजित की गई थी उसके आधार पर डॉ भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय की टीम का चयन किया गया, जिसमें कुल 12 बालिकाएं और 12 बालकों का चयन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के लिए किया गया था।
दिनांक 23 दिसंबर को भठिंडा में आयोजित हो रही प्रतियोगिता में अभिषेक राणा ने रिकर्वे कैटेगरी में 70 मीटर में दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए।अभिषेक इस से पहले भी कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं।यह प्रतियोगिता अभी 28 तारीख तक होनी है, जिसमें आगरा विश्वविद्यालय के और भी पदक आने की संभावना है।
अभिषेक मुख्य रूप से गोवर्धन में स्थित बाबूलाल कॉलेज के छात्र हैं। इनकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ आशु रानी ने आशीर्वाद देते हुए बहुत सरहाना की। साथ ही संस्थान के निदेशक डॉ अखिलेश चंद्र सक्सेना, डॉ जयदीप शर्मा, डॉ महेश फौजदार, डॉ निषाद, डॉ रणवीर सिंह, डॉ धनंजय, डॉ जगदीश यादव, डॉ जसवंत ठाकुर, डॉ बबीता, डॉ मंजू दलाल ने खिलाड़ियों को बधाई दी। निदेशक द्वारा खिलाडिय़ों को आश्वासन दिया गया की विश्वविद्यालय से पूरा सहयोग किया जाएगा एवं विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पुरस्कार राशि भी दी जाएगी।