अन्य

स्टेयर्स फाउंडेशन के राजस्थान स्टेट कराटे प्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक तालिका में अजमेर जिले ने 11 स्वर्ण 5 रजत 9 कांस्य पदको के साथ द्वितीय स्थान पर बाजी मारी

संवाद -मो नज़ीर क़ादरी


अजमेर। स्टेयर्स फाउंडेशन को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खेल संवर्धन संगठन के रूप में मान्यता प्राप्त की पहली राजस्थान राज्य कराटे प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 25 दिसंबर को जयपुर के मदरलैंड स्कूल में आयोजित हुई,


जिसमे अजमेर जिले के सचिव सुनील जे.रेनवाल ने बताया की जिले के 24 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया पूर्व ओलंपिक ओर कामनवेल्थ मेडलिस्ट मुख्य अतिथि गोपाल सैनी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को समानित किया जिसमे कुमिते वर्ग में सेंसई राहुल ने 84 किलो. भार वर्ग में मेडल रजत जेडिया 72 किलो. प्रियंका जेदिया ने 62 किलो ,रोहन टाक ने काता – कुमिते 56 किलो. कुमिते कैटेगरी में रामनिवास कुमावत 80 किलो. राहुल तेजी 65 किलो. में धनिष्ठा चौहान 47 किलो. रुद्राक्षी यदुवंशी 36 किलो. हार्दिक पुरोहित 52 किलो. वरुण शर्मा 40 किलो.में गोल्ड मेडल, ध्रुव नैन ने 40 किलो, ताराचंद 64 किलो. साकेत रमण 48 किलो,जितेंद्र कुमावत 58 किलो. नवीन कुमावत 52 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल कांस्य पदक में कनिष्क सिसोदिया सुभम उबाना, नवीन शर्मा, साहिल पथरोड, विधि राठौड़,आयशा फातिमा प्रथम तेजी,अभिक आचार्य, तनवेश खान, ने कांस्य पदक प्राप्त किया सभी गोल्ड मेडलिस्ट अजमेर कराटे टीम के कोच सेनसेई राहुल के साथ 15 जनवरी को दिल्ली होने वाली प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे ।