अन्य

पीड़ित गोवंश की सेवा में भामाशाह अग्रणी भूमिका निभाए – डॉ मीणा

संवाद – मो नज़ीर क़ादरी

गोवंश के आहार के लिए दिए ₹1 लाख

पुष्कर / अज़मेर नगर पालिका पुष्कर के अधिशासी अधिकारी डॉ बनवारी लाल मीणा ने कहा कि पीड़ित गोवंश की सेवा के लिए भामाशाह सामाजिक संस्था एवं स्वयंसेवी संस्था अहम् भूमिका निभाए!

डॉ मीणा आज नगर पालिका की गौशाला में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे ! उन्होंने कहा कि पुष्कर में लंम्पी वायरस स्किन डिजीज से स्वस्थ हुई 600 से अधिक गोवंश का पुनर्वास केंद्र बनाया हुआ है।

उन्होंने सभी सामाजिक संस्था स्वयंसेवी संस्था एवं भामाशाह से आग्रह किया की गोवंश के आहार दवाई एवं आवास की व्यवस्था करने के लिए आगे आएं !

इस अवसर पर राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड ने संवेदनशीलता दिखाई! राठौड़ ने राजस्थान सरकार की गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन कार्यक्रम के तहत पीड़ित गो वंश के आहार हेतु ₹1लाख देने की घोषणा की थी उस राशि का आज गोवंश के लिए कुट्टी की ट्रॉली गौशाला में पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी एवं नगर पालिका पुष्कर के पूर्व अध्यक्ष दामोदर शर्मा के नेतृत्व में गोवंश को अर्पित की गई !

इस अवसर पर शिवचरण दास खंडेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी कालीचरण खंडेलवाल जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल मामराज सेन पार्षद हेमंत जोधा पूर्व पार्षद अजय कृष्ण तेन्गौर श्री पुष्कर गोआदि गौशाला के सचिव संजय अतार गिरीश लालवानी सुभाष खण्डेलवाल पार्षद टीकम शर्मा धीरज जादम शंभू चौहान सुरेश पाराशर राजेंद्र दाधीच दिनेश गोस्वामी अजय प्रदीप सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

नगर पालिका पुष्कर के अधिशासी अधिकारी डॉ बनवारी लाल शर्मा को उपस्थित भामाशाह सामाजिक संस्थाओं समाजसेवी संस्थाओं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने गोवंश के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।