अन्य

पापा ने लॉन्च किया ऐप अब अभिभावकों की समस्याओं के समाधान एक ही पटल पर खबर क्लिक कर जानिए और क्या है ख़ास

आगरा। प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स अवेयरनेस (टीम पापा) के तत्वाधान में पापा संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक दीपक सिंह सरीन के द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर पापा संस्था की ऐप “Papa ngo” लांच किया गया। इस बारे में और जानकारी देते हुए दीपक सिंह सरीन ने पत्रकारों को बताया कि यह ऐप सभी अभिभावकों और बच्चों के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इसे डाउनलोड करके रजिस्टर करना होगा, इस ऐप के अंदर अभिभावक व छात्र-छात्राओं की मदद के लिए बहुत सारे ऑप्शन दिए गए हैं।

इस ऐप के अंतर्गत लिस्नर बॉक्स पर क्लिक करके बच्चे अपने मन की बात हमें बता सकते हैं जिसे पूर्णतया गोपनीय रखते हुए बच्चों की समस्या समाधान का प्रयास किया जाएगा, डॉक्टर वेदांत रॉय ने बताया कि इस ऐप के अंदर फाइंड ट्यूटर के बटन पर क्लिक करके बच्चे अपना सब्जेक्ट और क्लास चुनकर टीचर्स को अपनी समस्या व्हाट्सएप कर सकते हैं जिसे टीचर शाम को उसका समाधान करते हुए उन्हें व्हाट्सएप पर ही उत्तर कर देंगे, राखी सिंह ने बताया की एक पैरंट रूपाली कक्कड़ जी के कहने पर इस ऐप के अंदर चाइल्ड काउंसलिंग का बटन भी लगाया गया है।

इस बटन पर क्लिक कर कर अभिभावक अपनी समस्या भेज सकते हैं उसका निराकरण करने के लिए उनकी बात संस्था के माध्यम से रूपाली कक्कड़ व अन्य चाइल्ड काउंसलर से भी करवाई जाएगी, सविता जैन ने कहां कि, अपने आप में यह एक अनोखी ऐप है इसके अंतर्गत पेरेंट्स सीधे अपनी शिकायत भी संस्था के पास भेज सकता है इस प्रकार कहीं भी उसका नाम उजागर नहीं हो सकेगा।

प्रेस वार्ता में अभिभावक के तौर पर मौजूद नविता मित्तल ने पापा संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस ऐप से हम अभिभावकों को बहुत मदद मिलेगी, ईशा तिवारी ने कहा मैंने इस ऐप को डाउनलोड करके देखा और मुझे लगता है मुझे अपने बच्चों की समस्या में इस ऐप से बहुत मदद मिल सकती है मनोज गोयल ने बताया यह संस्था के द्वारा शीघ्र ही स्कूलों के बाहर कैंप लगाकर अभिभावकों को जोड़ा जाएगा आज की प्रेस वार्ता में ज्योति सरीन, जय वीर सिंह, मनोज गोयल, विल्सन भाई, हरजिंदर सिंह, राकेश कुमार, विजय थापा, सोनी वर्मा, अंशिका पाठक व राजकुमारी सिंह आदि मौजूद रहे।