अन्य

आज लखनऊ में होगा ‘आगरा’ सम्मानित तीन साहित्यकारों का उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान कर रहा है सम्मान

ताजनगरी के राजगोपाल सिंह वर्मा, प्रोफेसर बीना शर्मा और कुमार ललित को उनके श्रेष्ठ साहित्य सृजन के लिए आज उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान करेगा प्रदेश स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित

आगरा। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के 46 वें स्थापना दिवस पर वर्ष 2021 में प्रकाशित पुस्तकों पर देय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 30 दिसंबर, शुक्रवार को यशपाल सभागार, हिंदी भवन, लखनऊ में पूर्वान्ह 11 बजे से किया जाएगा।


समारोह में केंद्रीय हिंदी संस्थान की निदेशक और वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफ़ेसर बीना शर्मा को निबंध विधा में उनके निबंध संग्रह “सफर जारी है भाग 1 एवं भाग 2” पर महावीर प्रसाद द्विवेदी पुरस्कार, वरिष्ठ साहित्यकार राजगोपाल सिंह वर्मा को उनके ऐतिहासिक उपन्यास “दुर्गावती: गढ़ा की पराक्रमी रानी” पर जीवनी विधा में पांडेय बेचन शर्मा ‘उग्र’ पुरस्कार और युवा गीतकार कुमार ललित को उनके गीत संग्रह ‘कोई हो मौसम मितवा’ पर गीत विधा में निराला पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।


हर साहित्यकार को पुरस्कार के अंतर्गत प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ ₹75 हजार की सम्मान राशि भी प्रदान की जाएगी।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. राम कठिन सिंह और वरिष्ठ कथाकार डॉ. सुधाकर अदीब समारोह के सम्मानित अतिथि रहेंगे।