अन्य

बच्चो को सुसंस्कारित किया जाना जरूरी


बाल संस्कार केंद्र पर लायंस क्लब अजमेर ने सेवा दी

संवाद।मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर।लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम सेवा भारती अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में क्लब अध्यक्ष लायन घेवर चंद नाहर एवम सेवा भारती के सदस्य श्री मोहन लाल जी खंडेलवाल के मुख्य आथित्य में समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,लायन अतुल पाटनी एवम लायन मधु पाटनी के सहयोग से कोटड़ा क्षेत्र के स्लम एरिया में स्थापित नागेश्वर कॉलोनी स्थित बाल संस्कार केंद्र (रामदेव कॉलोनी) में संस्कार ग्रहण करने के लिए आने वाले बच्चो को उपहार स्वरूप स्वेटर,फल,खाद्य सामग्री एवम का वितरण किया गया
इस अवसर पर सेवा भारती के मोहन लाल खंडेलवाल ने कहा कि स्लम एरिया में रहने वाले बच्चो को शिक्षा के लिए प्रेरित करना जरूरी है जिससे वे सुसंस्कारीत होकर एक अच्छे नागरिक बन सके
इस अवसर पर बच्चो से सामान्य ज्ञान के प्रसन्न पूछे गए जिनका स्लम एरिया में रहने वाले बच्चो ने सही जवाब दिए जिनको पुरस्कृत किया गया
सचिव लायन विनिता अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन संपत सिंह जैन के संयोजन में 31 बच्चो को स्वेटर की सेवा के साथ बच्चो को फल, बिस्किट पैकेट्स के साथ टॉफीयो का वितरण भी किया गया
आज के कार्यक्रम में सेवा भारतीय अजमेर के अध्यक्ष विकास जी पाराशर सिया भारतीय अजमेर के महामंत्री चंद्रशेखर शर्मा स्थानीय कार्यकर्ता रमेश चंद, श्याम कुमार, राजीव शर्मा एवम महेश कुमार भी मोजूद रहे