संवाद/विनोद मिश्रा
बांदा। माफिया मुख्तार अंसारी यहां मंडल कारागार में चंद दिनों बाद पुनः क्या आयें, मानों बहार लौट आई। कारागार का माहौल खुशनुमा हो गुलजार सा हो गया। जैसे “महबूब” लौट आया हो! कल प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच इन्हे यहां लाया गया। सफेद कपड़े पहने मुख्तार अंसारी नें यहां कारागार में प्रवेश से पहले हाथ जोड़कर सबकों नमस्कार किया।
हालांकि, मुख्तार के प्रयागराज कोर्ट में सुनवाई के बाद बांदा कारागार पहुंचनें पर जनाब के तेवर बदले-बदले नजर आ रहे थे। कोर्ट ने उसे बांदा जेल में दोबारा शिफ्ट करने के आदेश दिये थे। जेल में प्रवेश के पहले मुख़्तार द्वारा प्रयागराज में सीएम योगी पर शायरी के माध्यम से कसा गया तंज ”तूफान कर रहा था मेरे अज्म का तवाफ, दुनिया समझ रही थी कश्ती भंवर में है”। यहां चर्चा का विषय सा बना हुआ था।
मुख्तार अंसारी के चेहरे पर मुस्कराहट भरी चमक थी!जेल के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार मुख़्तार के जेल में आते ही चहल -कदमी कल से लेकर गुरुवार तक बढ़ गई। जेल के अफसर से लेकर पहरेदार एवं कैदियों में भी ऐसा आलम बताया जा रहा है मानों “मन मयूर होकर नाच रहा हो” औऱ “कोयल कुहुक -कुहुक” कर रही हो।आपको बता दें कि अब मुख़्तार अंसारी की प्रयागराज जिला कोर्ट में अगली सुनवाई 10 जनवरी को मुकर्रर है।