राजनीति

सांसद स्मृति ईरानी को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्यौता

लखनऊ , भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को गाजियाबाद होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी। इस यात्रा में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी राजनेताओं को निमंत्रण पत्र करते हुए पत्र भेजे गए हैं, एक स्थानीय कांग्रेस नेता ने अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए एक पत्र भेजा।
कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के सहायक निजी सचिव नरेश शर्मा को निमंत्रण पत्र सौंपा और भाजपा सांसद को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्यौता दिया।
पूर्व विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने कहा, ‘मुझे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भारत जोड़ो यात्रा में आप सभी को आमंत्रित करने का निर्देश दिया था। मैंने सोचा कि सबसे पहले निमंत्रण पत्र अमेठी की सांसद स्मृति जुबिन ईरानी को दिया जाए। मैं उनके पास पहुंचा। 28 दिसंबर को गौरीगंज में कैंप ऑफिस जाकर नरेश शर्मा को निमंत्रण पत्र सौंपा. उन्होंने मेरा निमंत्रण पत्र स्वीकार किया और कहा कि मैं इसे सांसद तक पहुंचा दूंगा।’