अन्य

सदर विधायक प्रकाश का अखिलेश पर हमला : अपने विधायक बचाएं


संवाद/विनोद मिश्रा


बांदा। भाजपा से सदर विधायक प्रकाश दिवेदी ने सपा पर तगड़ा राजनीतिक हमला बोला है। कहा, ”अखिलेश यादव अपने विधायक बचाएं। उनके विधायकों के बीजेपी में आने की प्रदेश संगठन के पास लंबी फेहरिस्त है, लेकिन भाजपा को जरूरत नहीं है। उनके विधायक अगर भाजपा नें लिया तो वह सैफई में परिवार के साथ अकेले रह जाएंगे।


विधायक प्रकाश नें यह तंज मीडिया से औपचारिक भेंट में कसा। कहा “अखिलेश सत्ता से चले गए हैं। इसलिए थोड़ा बेचैन हैं और तिलमिलाहट भरी बयान बाजी हमारे नेताओं के विरुद्ध ठोंक देते हैं। उनको लग रहा है कि न हम सत्ता में हम आ पा रहे हैं और न आ पाएंगे। उनके बयानों की लोग हंसी उड़ाते हैं। वह जानते नहीं हैं कि भाजपा के दो मजबूत पिलर हैं, चाहें केशव प्रसाद हों या ब्रजेश पाठक। इसलिए उन्हें ऐसे सपने आते हैं।


सदर विधायक प्रकाश नें ओबीसी के आरक्षण पर दिए गए बयानों पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, “पिछड़ा वर्ग आरक्षण के बगैर नगर निकाय का चुनाव नहीं होगा। सरकार ने भी स्पष्ट कर दिया है और बीजेपी ने भी। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ हमनें सुप्रीम कोर्ट में अपील कर दी है। यही वजह है कि अखिलेश घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। परिवार की भलाई के लिए पिछड़ों का भला करने की बात अखिलेश यादव करते हैं। वह दूसरों का भला नहीं, केवल अपने परिवार का भला करना चाहते हैंं।


विधायक प्रकाश नें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ठंड में टी-शर्ट पहनने को लेकर भी चुटकी ली। कहा कि हम उनके ट्वीट पर कई युवाओं के कमेंट्स देखते हैं। उसमें लिखा होता है, ”राहुल गांधी अपनी यात्रा में युवाओं से कहते हैं कि तुम हमें प्रधानमंत्री बना दो, तो मैं तुम्हें यह बताऊंगा कि ठंड केवल टीशर्ट पर कैसे गुजारें।”