राजनीति

क्या भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे पूर्व कांग्रेस लीडर गुलाम नबी आज़ाद ?

नई दिल्ली , कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से चल कर जम्मू कश्मीर की तैयारी कर रही है, दिल्ली में कुछ दिन के आराम के बाद यात्रा शुरू होगी, इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की कोशिश है अपने पुराने साथियों को इस यात्रा में साथ लेकर यात्रा को कामयाब करें।
इसी कोशिश को अंजाम देने के लिए पार्टी पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद के वापस लौटने की संभावना तलाश रही है।
आजाद की वापसी के लिए खुद पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी बातचीत कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, अंबिका सोनी ने आजाद से बातचीत की है। उन्होंने आजाद को राहुल गांधी से भी बातचीत करने को कहा है। बता दें अंबिका सोनी को सोनिया गांधी का बेहद करीबी नेता माना जाता है।
गौरतलब हो कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान आज़ाद ने कहा था कि केवल कांग्रेस ही भाजपा का मुकाबला कर सकती है। बता दें कि 73 वर्षीय नेता, जिन्होंने अपने त्याग पत्र में राहुल गांधी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस की नीति के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इसकी कमजोर व्यवस्था से उन्हें दिक्कत है।