संवाद – नूरुल इस्लाम
क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान द्वारा मय फोर्स संवेदन शील स्थानोंं पर की गई चैकिंग
सोशल मीडिया पर अराजकता फैलाने वालों पर रखी जा रही पैनी नज़र
कासगंज। आगामी नव वर्ष पर सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर श्री अजीत चौहान द्वारा स्थानीय पुलिस व डॉग स्क्वायड के साथ जनपद के थाना कासगंज क्षेत्रांतर्गत मिश्रित आबादी वाले एवं संवेदन शील स्थानों जैसे बस स्टैंड, बाजरों, बैंक, शराब के ठेकों, गेस्ट हाउस , होटल आदि पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चैकिंग की गई व आमजनमानस से वार्तालाप के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई, सोशल मीडिया पर पुलिस सतर्क दृष्टि बनाए हुए है। फ्लैग मार्च के दौरान प्रभारी निरीक्षक कासगंज, डॉग स्क्वायड, अभिसूचना इकाई आदि अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।