अन्य

वाह भाई वाह : “चेतक भरेगा बांदा में फर्राटा”,नये साल से आशा


संवाद/विनोद मिश्रा


बांदा।चेतक बढ़ायेगा चित्रकूट मंडल मान औऱ भरेगा रफ्तार औऱ उसकी चहुंओर उड़ान दिखाई देगी। जल्दी ही चेतक को लाने की शासकीय कवायदें तेज हो गई हैं।आपको बता दूँ कि यात्रियों की सुविधाओं के लिए बस स्टेशनों से परिवहन निगम चेतक नाम से 25 नान स्टॉप बसें चलाएगा। सभी बसें सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों की तर्ज पर महानगरों और प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए तेज गति से सड़कों पर दौड़ेगी। नए साल में मंडल को नई चेतक बसों का उपहार मिल जाऐगा।


क्षेत्रीय प्रबंधक स्तर से शासन को 42 नई बसों का प्रस्ताव भेजा गया है। इनमें 25 चेतक बसें शामिल हैं,जो संबंधित रोडवेज बस अड्डा से गंतव्य तक नान स्टाप चलेंगी। यह चेतक बसें सिर्फ धार्मिक तीर्थ स्थलों और महानगरों के लिए चलेंगी। न्यूनतम 40 किलो मीटर पर एक स्टाप होगा। यदि कोई बड़ा शहर या कस्बा 40 किलो मीटर से पहले है, तो वहां ही स्टाप दिया जाएगा।


अगले स्टाप की दूरी बढ़ा दी जाएगी। विभाग ने इनके संचालन लिए रूट चार्ट भी तैयार कर लिया है। महोबा, राठ, हमीरपुर से पांच-पांच और बांदा डिपों से दस चेतक बसें अयोध्या, बनारस, गोरखपुर, अजमेर, प्रयागराज, मथुरा और चित्रकूूट लिए चलेंगी।