अन्य

तंजीम-आईमा-ए-औकाफ, हरियाणा वक्फ़ बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर को किया गया सम्मानित

संवाद – मज़हर आलम

गुरूग्राम विश्वविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में वक़्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन भी रहे प्रमुख रूप से मौजूद

करीब दो घंटे से ज्यादा चली बैठक में मुख्यमंत्री ने ईमामों से की खुल कर दिल की बातें

अंबाला / जालंधर : हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड के इमामों को अभूतपूर्व सौग़ात देने पर तंजीम-आईमा-ए-औकाफ, हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के ओहदेदारों व कार्यकारिणी सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने तंज़ीम के सदर मौलाना असरुद्दीन के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को गुरूग्राम यूनिवर्सिटी, गुरूग्राम में हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी का शुक्रिया अदा करने के लिए उनके सम्मान में समारोह आयोजित किया तथा उन्हें पगड़ी बाँधकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्हें ईमामों ने कुरान शरीफ और खजूर भी भेंट किए। कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक व बोर्ड के आला अधिकारी भी प्रमुख से मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ईमामों के साथ करीब दो घंटे तक खुलकर दिल की बातें की। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहरलाल व सभी ईमाम बहुत खुश नजर आए।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के हालात पिछले एक साल में बहुत सुधरे हैं, उन्हें उम्मीद है कि बहुत जल्द हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के मिली हालात पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। उन्होंने सभी माँगों के लिए ईमामों को मुबारक़बाद दी तथा कहा कि आपसी भाईचारे, मौहब्बत को बढाएँ। सभी ईमाम सरकार के साथ कदम से कदम मिला कर लोगों तक सरकार के लाभों को पंहुचाने में मदद करें क्योंकि ईमामों का दर्ज बहुत ऊँचा है, मुस्लिम समाज के लोग आप लोगों की बातों पर ध्यान देते हैं। करीब दो घंटे तक मुख्यमंत्री ने ईमामों के साथ खुलकर दिल की बातें की। उन्होंने कहा कि उन्हें आप लोगों के बीच आकर बहुत अच्छा लगा और वे दोबारा बहुत जल्द फिर से मिलेंगे।
तंजीम-आईमा-ए-ऑकाफ के सदर मौलाना असरूद्दीन ने कहा कि हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन व आशीर्वाद से हरियाणा वक्फ़ बोर्ड ने तंजीम-आईमा-ए-ऑकाफ व वक्फ़ बोर्ड की इमदादी मस्जिदों की बहबूदी के लिए रिकार्ड तोड़ ऐतिहासिक तारीख़ी ईज़ाफा, मुल्क में पहली बार खुद-ब-खुद सालाना बढोतरी (5 %) व वक्फ़ बोर्ड की ईमदादी मस्जिदों की इमदाद में रिकार्ड तोड़ ईज़ाफा करके तारीख़ी फैसला किया है तथा इसे लागू भी कर दिया है। इस फ़ैसले की दूसरे सूबे भी अब नक़ल कर रहे हैं ।


इस ऐतिहासिक कदम के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल जी का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी जैसा सीएम ना तो कभी बना है और ना ही कभी बनेगा। मुख्यमंत्री बहुत ही ईमानदार, मिलनसार हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द पूरी तंजीम आईमा-ए-ऑकाफ, हरियाणा द्वारा हजारों की संख्या में ईमाम मुख्यमंत्री जी के सम्मान में स्वागत-समारोह आयोजित करेगी।
हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने भी माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का शुक्रिया व आभार जताते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन से हरियाणा वक्फ़ बोर्ड तरक्की की तरफ चल पड़ा है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जी की दूरगामी सोच से आज पूरे प्रदेश का समान विकास हो रहा है। मेवात क्षेत्र से जैसे पिछड़े इलाक़े में तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री जी का प्यार हमेशा से मिलता रहा है तथा आगे भी इंशा अल्लाह मिलता रहेगा।
इस अवसर पर गुरूग्राम के जिला उपायुक्त श्री निशांत यादव आई ए एस, पुलिस कमिश्नर श्रीमती कला रामचन्द्रन आई पी एस, वी सी डाॅo दिनेश कुमार, चीफ़ इंजिनियर श्री संदीप तनेजा, वक्फ़ इंचार्ज श्री अयाज महमूद, वक्फ़ इंचार्ज श्री दीन मौहम्मद, इकबाल, रजिस्ट्रार डाॅo राजीव, मौलाना ताहिर, मौलाना असगर हुसैन, हाफिज तय्यब, हाफिज जान मौहम्मद, हाफिज खालिद, मौलाना सईमुद्दीन, मौलाना हनीफ, युवा भाजपा नेता चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट, वरिष्ठ समाजसेवी संजय गर्ग बिट्टू, वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव यादव, मनोज यादव आदि के अलावा दो दर्जन ईमाम मौजूद रहे।