अन्य

जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पब्लिसिटी वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

संवाद। नूरूल इस्लाम

कासगंज । जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पब्लिसिटी वैन को हरी झण्डी दिखाकर कलैक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया। पब्लिसिटी वैन पूरे माह जनपद के विभिन्न ग्रामीण आंचलों, ब्लॉकों में एवं कस्बों में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों की जानकारी देगी। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलैक्ट्रेट परिसर में मौजूद ग्रामीण आंचलों से आये आगुन्तकों से यह अपील की है कि वे दो पहिया वाहन चलाते समय हैल्मेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबैल्ट का अवश्य प्रयोग करें तथा तथा दो पहिया वाहन चालकों को पीछे बैठे चालक को भी हैल्मेट लगाने, चार पहिया वाहन चालकों को आगे सीट पर बैठने वाले यात्री को भी सीट बैल्ट लगाने पर जोर दिया, जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके। ए०आर०टी०ओ० राजेश राजपूत ने लोगों से सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनाने पर जोर दिया और उन्होंने बताया कि ज्यादातर दुर्घटनायें मानवीय गलती के कारण होती हैं, जैसे ड्राईविंग करते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करने, निद्रा में वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना, गलत तरीके से ओवरटेकिंग, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग करने के कारण होती हैं जनसमुदाय को सड़क सुरक्षा के नियमों से सम्बन्धित पम्पलेट एवं बुकलेट वितरित कराये एवं ग्रामीण आंचलों से आये लोगों से यह अपील की है कि वह अपने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में मार्ग पर ले जाने से पूर्व रेडियम रिफ्लेक्टर लगवाकर ही वाहन को संचालित करें, जिससे कि कौहरा एवं शीत ऋतु में दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, जगदीशचन्द्र दुबे, अपर जिलाधिकारी प्रेम नरायण, गुरुवीर सिंह, अधिशासी अभियन्ता, लो०नि०वि एस०पी० सिंह, डी०आई०ओ०एस० बी०एस०ए० राजीव कुमार एवं व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सतीशचन्द्र गुप्ता,अखिलेश अग्रवाल, डा० मोहम्मद फारुक, डा० विकास गुप्ता एवं अन्य लोग उपस्थिति थे।