अन्य

बेटी एक लक्ष्य फाउंडेशन द्वारा बांटे गए जरूरतमंदों को गर्म कपड़े और कंबल

आगरा। बेटी एक लक्ष्य फाउंडेशन आगरा द्वारा हर साल की तरह इस साल भी इस कड़ाके की सर्दी के मौसम में सर्दी से बचाव के लिए शहर के अलग अलग हिस्सों में जाकर जरूरतमंदों को गरम कपड़े, कम्बल , कैप,सॉक्स वितरण किए गए । ऊनी वस्त्र वितरण का कार्यक्रम रकाबगंज चौराहा, मारुति स्टेट चौराहा , सेंट जॉन्स चौराहा पर संपन्न किया गया। इस बारे में और जानकारी देते हुए संस्था की रिचा वार्ष्णेय ने बताया कि हम अपनी संस्था की ओर से हर वर्ष इस कार्यक्रम को आयोजित करते हैं।

हमारे सभी पदाधिकारी व सदस्यगण इस वितरण में अपना पूरा सहयोग प्रदान करते हैं। सभी की मदद से यह कार्यक्रम संपन्न हो सका है। संस्था निरंतर समाज हित में कार्यरत है। साथ ही विशेष रूप से हमारी संस्था महिलाओं और बेटियों के विकास के लिए कार्य करती है। प्रोग्राम में ,मोनिका दौनेरिया ,भव्या ,नीरू ,रागिनी, दिशा ,पलक ,शिल्पी,नीतू ,नीरू ,भारती शर्मा, शामिल रहीं।