अन्य

एंसेलम्स ने मयूर को हरा कर ट्रॉफी जीती

अक्षय चतुर्वेदी मैन ऑफ द सीरीज

संवाद। मो ननज़ीर क़ादरी

अजमेर । मेयो कॉलेज ग्राउंड में खेले जा रहे अलमंस प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच में आज फाइनल में सेंट एंसेलम्स ने मयूर को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम किया । प्रवक्ता अनुज गांधी ने बताया कि सेंट एंसेलम्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । जो कारगार साबित हुआ । श्रीधर के 24 अक्षय के 20 रन की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 117 रन बनाए । मयूर की ओर से विशाल ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए । जीत के लिए 118 रन का पीछा करते हुए पिच पर उतरी मयूर की टीम को गेंदबाजों ने कोई मौका नहीं दिया । जय भागचंदानी के 39 रन के बावजूद 97 रन पर पूरी टीम सिमट गई । एंसेलम्स की तरफ से में ऑफ द मैच रहे अंकित स्टीफन ने 3 एवम् रोहित मेहरा ने 2 विकेट लिए । अक्षय चतुर्वेदी मेंन ऑफ द सीरीज बने । यक्षवेंद्र बॉलर ऑफ द सीरीज, विशाल दत्त बॉलर ऑफ द सीरीज रहे । मैच समाप्ति पर आयोजित समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष डा प्रियशील हाड़ा, नगर निगम उप महापौर नीरज जैन, डा दीप्ति राठी, हेमंत जैन, डा सतीश चौहान , अनिल आसनानी ने विजेताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए । समारोह में टूर्नामेंट में सहयोग करने वालो को भी सम्मानित किया गया । विजेता एवम् उपविजेता को ट्रॉफी अरोरा एलर्जी एंड चेस्ट हॉस्पिटल की ओर से दी गई । शेष ईनाम डा सतीश चौहान ने उपलब्ध कराए । मेयो कॉलेज के क्यूरेटर आलोक कुमार को भी सम्मानित किया । आयोजको ने सफल टूर्नामेंट होने पर सभी का आभार प्रकट किया ।