संवाद। मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर।रेलवे अस्पताल अजमेर के ओपीडी समय का पुनर्निर्धारण किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के अन्य सभी मंडलीय अस्पतालों और केंद्रीय अस्पताल के समान मंडल रेलवे अस्पताल, अजमेर की ओपीडी सेवाओं के समय को एक शिफ्ट में पुनर्निर्धारित किया गया है। रेलवे अस्पताल अजमेर की ओपीडी सेवाओं का नया समय दिनाँक 16/01/2023 (सोमवार) से प्रभावी होगा। इसके अनुसार ओपीडी सेवाओं का समय सोमवार से शुक्रवार प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे और दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक रहेगा । भोजनावकाश का समय दोपहर 1 से 2 बजे तक रहेगा। भोजनावकाश के दौरान भी कुछ ओपीडी दवा काउंटर खुले रहेंगे। शनिवार को ओ पी डी का समय प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। रविवार, सरकारी अवकाश तथा राष्ट्रीय अवकाश के दौरान ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी। ओपीडी सेवाएं कभी भी लगातार 2 दिनों तक बंद नहीं रहेंगी। आपातकालीन/ दुर्घटना सेवाऐं 24×7 (दिन -रात) जारी रहेंगी ।
डिब्बों की संरचना में परिवर्तन
जबलपुर-अजमेर-जबलपुर रेलसेवा में 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 01 थर्ड एसी इकोनोमी डिब्बा लगेगा | रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जबलपुर-अजमेर-जबलपुर रेलसेवा में 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बा लगाया जा रहा है।
गाडी संख्या 12181/12182 जबलपुर-अजमेर-जबलपुर रेलसेवा में जबलपुर से दिनांक 28.03.23 से एवं अजमेर से दिनांक 29.03.23 से 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बा लगाया जा रहा है। परिवर्तन के पश्चात् इस रेल सेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 06 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी, 01 पॉवर कार एवं 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें।