आगरा। जाटव समाज उत्थान समिति के प्रतिनिधि मंडल ने संयोजक तथा ख्यति प्राप्त शू- डिज़ाइनर देवकीनंदन सोन के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से आगरा सर्किट हाउस में मुलाकात कर उ. प्र.चर्मकला बोर्ड के गठन, जूता मंडी की दुकानों को सस्ते दर पर जूता दस्तकारों को आवंटन तथा लैम्को को पुनः चालू कराए जाने की मांग की।
इसके साथ प्रतिनिधि मंडल ने छीपीटोला अम्बेडकर समुदायिक भवन का सौन्दर्यकरण व मार्ग से अतिक्रमण हटाने एवम समुदायिक भवन के उपयोग हेतु लिए जाने वाले शुल्क में कटौती की मांग को प्रमुखता से रखा
इस मौके पर अनिल सोनी, महेश कदम, अशोक पिप्पल, विनोद आनन्द, विजय बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।