अपराध

कासगंज पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता

संवाद। नूरूल इस्लाम

थाना पटियाली पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त कार्यवाही से चोरी,लूट व डकैती की घटना कारित करने वाले 04 अन्तर्जनपदीय शातिर गिरफ्तार

कासगंज।अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा राजीव कृष्ण व पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज अलीगढ़ दीपक कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद कासगंज में अपराध नियन्त्रण की दिशा में चोरी,लूट एवं डकैती की घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री रामकृष्ण तिवारी के नेतृत्व में थाना पटियाली पुलिस व एस0ओ0जी की संयुक्त कार्यवाही द्वारा दिनांक 05/06.01.2023 की रात्रि में मुखबिर खास की सूचना पर डकैती की योजना बना रहे 04 शातिर अभियुक्तगण 1. जयप्रकाश उर्फ जे0पी0 पुत्र रामप्रकाश नि0 नई बस्ती रेलवे रोड कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज 2. चरण सिंह पुत्र रघुवीर सिंह नि0 जहाँगीरपुर थाना सहावर जनपद कासगंज 3.सतीश पुत्र राजवीर सिंह नि0 नगला मोहन थाना सहावर जनपद कासगंज 4.रहीश पुत्र वकील नि0 नई बस्ती गणेशपुर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को समय करीब 12.45 बजे पटियाली से गंजडुण्डवारा रोड पर स्थित अहमद नफीस कालिया की सीज कोठी पीछे से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है व एक अभियुक्त अनिल पुत्र मुन्नालाल नि0 जहांगीरपुर थाना सहावर जनपद कासगंज अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 1,28,500/- रूपये नकद, 03 तमंचा 315 बोर, 11 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर, चोरी की 01 लाइसेंसी बन्दूक 12 बोर, 08 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 12 बोर व सफेद धातु के आभूषण बरामद किये गये हैं ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि साहब हम लोग जनपद कासगंज व समीपवर्ती जनपदों में चोरी व लूट-पाट करते हैं , आज हम लोग अल्लीपुर दादर में डकैती की योजना बना रहे थे तभी आप लोगों ने हमें पकड लिया ।

• अभियुक्त जयप्रकाश से लाइसेंसी बन्दूक के बारे में पूछताछ करने पर सभी ने बताया कि साहब यह बन्दूक हम लोगों ने ग्राम अहलेपुर से चोरी की थी जिसको हम लोग चोरी,लूट व डकैती की घटनाओं में प्रयोग करते हैं । जिसके सम्बन्ध में थाना गंजडुण्डवारा पर मु0अ0सं0 109/22 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत है ।
• दिनांक 12.12.2022 की रात्रि में ग्राम चिरौला थाना गंजडुण्डवारा से हम चारों ने एक घर में घुसकर ताला तोडकर जेबरात व नगदी चोरी की थी जिसके सम्बन्ध में थाना गंजडुण्डवारा पर मु0अ0सं0 07/23 धारा 457,380,506 भादवि0 पंजीकृत है ।

• दिनांक 17.11.2022 की रात्रि में हम चारों ने ग्राम नाथूपुर में घर में घुसकर कमरे में रखी अलमारी का ताला खोलकर करीब 20 हजार रु0 व जेबरात चोरी किये थे जिसके सम्बन्ध में थाना सिढपुरा पर मु0अ0सं0 190/22 धारा 457,380 भादवि0 पंजीकृत है ।

• दिनांक 18.11.2022 को ग्राम भुजपुरा से हम पांचों ने मिलकर घर में घुसकर अलमारी का ताला तोडकर करीब 55 हजार रु0 की नगदी व जेबरात चोरी किये थे तथा घर के एक व्यक्ति को हमने गोरी मार दी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना सिढपुरा पर मु0अ0सं0 192/22 धारा 395,397 भादवि0 पंजीकृत है ।

• दिनांक 29.12.2022 की रात्रि में ग्राम बहोरा थाना सिकन्दरपुर वैश्य में घर में घुसकर कमरे में रखे जेबरात चोरी किये थे जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्दरपुर वैश्य पर मु0अ0सं0 129/22 धारा 457,380 पंजीकृत है ।

• दिनांक 09/12/2022 की रात्रि में ग्राम बस्तर थाना सुन्नगढी में हम चारों ने दो मकानों के ताले तोडकर घर में घुसकर नगदी व जेबरात चोरी किये थे ।

• हम पांचो ने मिलकर ग्राम दलेलपुर थाना मलावन जनपद एटा में एक पिस्टल चोरी की थी जो अभियुक्त अनिल के पास है ।

अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पटियाली पर मु0अ0सं0 02/2023 धारा 399,402,307,504 भादवि व 3/25/27 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –

  1. जयप्रकाश उर्फ जे0पी0 पुत्र रामप्रकाश नि0 नई बस्ती रेलवे रोड कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज ।
  2. चरण सिंह पुत्र रघुवीर सिंह नि0 जहाँगीरपुर थाना सहावर जनपद कासगंज ।
  3. सतीश पुत्र राजवीर सिंह नि0 नगला मोहन थाना सहावर जनपद कासगंज ।
  4. रहीश पुत्र वकील नि0 नई बस्ती गणेशपुर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ।

फरार अभियुक्त का विवरण-
• अनिल पुत्र मुन्नालाल नि0 जहांगीरपुर थाना सहावर जनपद कासगंज ।

बरामदगी –
• 03 तमंचा 315 बोर
• 11 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर
• चोरी की 01 लाइसेंसी बन्दूक 12 बोर
• 08 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 12 बोर
• लूट व डकैती से कुल नगदी 1,28,500 रु0 नकद ।
• सफेद धातु के आभूषण ।

पुलिस टीम –
• नि0 श्री अनूप कुमार भारतीय प्रभारी SOG जनपद कासगंज ।
• उ0नि0 श्री राजकुमार सिंह थानाध्यक्ष पटियाली जनपद कासगंज ।
• उ0नि0 श्री जगमोहन शुक्ला थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
• उ0नि0 श्री सतपाल भाटी थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
• हे0का0 372 भगत सिंह एस0ओ0जी0 टीम जनपद कासंगज ।
• हे0का0 500 बाबू सिंह ए0टी0टी0एफ0 टीम जनपद कासंगज ।
• हे0का0 461 परवेन्द्र सिंह ए0टी0टी0एफ0 टीम जनपद कासंगज ।
• हे0का0 दिनेश रावत सर्विलांस सैल जनपद कासगंज ।
• का0 गिर्राज सिंह सर्विलांस सैल जनपद कासगंज ।
• का0 552 कुंवरपाल ए0टी0टी0एफ0 टीम जनपद कासंगज ।
• का0 600 ब्रजमोहन सिंह ए0टी0टी0एफ0 टीम जनपद कासंगज ।
• का0 1030 शैलेन्द्र सिंह एस0ओ0जी0 टीम जनपद कासगंज ।
• उ0नि0 श्री चंचल कुमार थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
• हे0का0 245 पुष्पेन्द्र सिंह थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
• का0 1094 नीरज यादव थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
• का0 817 शैलेन्द्र चौधरी थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
• का0 1041 सचिन भाटी थाना पटियाली जनपद कासगंज ।