अन्य

नगर कीर्तन में निगरानी के लिए प्रशासन ने तैनात किए मजिस्ट्रेट 8 जनवरी गुरुद्वारा माईथान से होगा रवाना


आगरा। सिक्ख समाज की धार्मिक नुमाइंदा संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वाधान मे 8 जनवरी को निकाले जा रहे नगर कीर्तन के लिए आगरा के प्रशासन ने पूरी तैयारी की जहा संपूर्ण मार्ग को चार भागों मे बाट कर एक एक भाग को एक एक ए सी एम के साथ दो विभिन्न विभागों के अधिकारी लगाए है।

समन्वयक बंटी ग्रोवर ने बताया की जहा समाज के 50 से ऊपर कार्यकर्ता इसको राणा रंजीत सिंह एवम वात्सल्य उपाध्याय के साथ एक ड्रेस कोड मे रहेंगे। साथ ही प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई हैं।

जो इस प्रकार है

गुरुद्वारा माईथान से सेव के बाजार के क्षेत्र मे अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम के साथ मनोज कुमार जिला प्रोवेजन अधिकारी एवम राम लखन कुशवाह खाद्य सुरक्षा अधिकारी रहेंगे। सेव के बाज़ार से हींग की मंडी के क्षेत्र मे अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय के साथ
संजीव कुमार जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पांडेय खाद्य सुरक्षा अधिकारी व्यवस्था संभालेंगे।


हींग की मंडी से कलैक्टरी चौराहा तक अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम,श्रीवत्स कृष्ण सहायक आयुक्त उद्योग केंद्र एवम श्रीमती भावना अगरिया खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ रहेंगे।
कलैक्टरी चौराहे से गुरुद्वारा शहीद संत बाबा केहर सिंह बालूगंज तक अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीया के साथ के के नीरज जिला उद्यान अधिकारी शैलेंद्र कुमार पांडेय खाद्य सुरक्षा अधिकारी व्यवस्था संभालेंगे। संत बाबा प्रीतम सिंह जी,गुरुद्वारा माईथान के प्रधान कंवल दीप सिंह, अलौकिक उपाध्याय,ज्ञानी कुलविंदर सिंह एवम पाली सेठी,परमात्मा सिंह ने सभी गुरु नानक लेवा संगत से भाग लेने की अपील की है।