अन्य

सहावर रैन बसेरा में रुकने के पूरे इंतजाम किए गए हैं नगर पंचायत ने

संवाद। नूरूल इस्लाम

पुरानी टाउन एरिया दफ्तर में बनाया गया रेन बसेरा

सहावर। कस्बा सहावर में नगर पंचायत की ओर से एक रैन बसेरा पुरानी टाउन एरिया दफ्तर में बनाया गया है। जिसमे कड़कड़ाती ठंड में कोई भी राहगीर या परेशान व्यक्ति आकर ठहर सकता है नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह बैस ने बताया कि कस्बे के मैन चौराहे पर स्तिथ पुराना नगर पंचायत कार्यालय में एक रैन बसेरा बनाया गया है जिसमे रुकने के लिये सभी इंतजाम किए गए हैं,ठहरने से लेकर शौचालय,पानी,बिजली, इमरजेंसी लाइट, मास्क, सेनेटाइजर सभी इंतजाम पूरे हैं नगर के बीचो बीच रैन बसेरा बनवाया गया है जिससे कि किसी राहगीर को ठहरने में और रैन बसेरा खोजने में कोई भी दिक्कत ना हो जिसमें रजाई गद्दे सभी इंतजाम किए गए हैं और रैन बसेरे के बाहर अलाव की व्यवस्था हर समय तैयार है।