आगरा। बिन बारिश के तलैया जैसा नजारा थाना ताजगंज के वार्ड 97 गौवर चौकी के मौहल्ला पक्की सराय का है यहाँ चारो ओर भीषण गंदगी नाले चौक होने के कारण लोगो का निकलना दुशवार हो रहा था निकट दरगाह,व र्मास्जद मे नमाज पढने आने वाले नर्माजयो को काफी परेशानी की समस्या को देखते हुए आज क्षेत्रवसियो ने नगर निगम को जगाने के लिए रणनीति बनाकर नगर निगम जोन,2 के कार्यालय फतेहाबाद रोड पर प्रदर्शन कर लिखित ज्ञापन के माध्यम से कुभकणीय नीद सो रहे सक्षम अधिकारियो को जगाते हुए जनसमस्या से अवर्गत कराते हुए बताया कि हमारा जीना नरकीय हो गया हैं भीषण जलभराव के कारण काविस्तान,र्मास्जद,दरगाह पर लोगो के आने जाने मे परेशानी हो रही है,क्षेत्र की समस्या को आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने संज्ञान नही लिया मुसिलम वाहुल्य पक्की सराय ताजमहल से मात्र दो किलोमीटर पर बसा होने के बाद भी यहाँ की बदहाली पर आंसू बहा रही है जनता और आज नगर निगम ने सफाई कार्य प्रारम्भ करा दिया है अब देखना होगा कलीन,आगरा,ग्रीन आगरा सबका साथ सबका विकास का.नारा कव पूरा होगा और पक्की सराय के लोगो का विकास होगा।
इस मौके पर,हाजीबकार,फारूख,पप्पू,हैदर,इमरान,लाला कुरैशी,मौहम्मद रिजवान,बकील हुसैन,बंगाली आदि लोग मौजूद थे।