अन्य

डीएम दीपा रंजन शहर को जाम के झाम से दिलायेगी मुक्ति वेंडिंग जोन के लिये भी मेहरबान


संवाद/विनोद मिश्रा


बांदा। डीएम दीपा रंजन शहर को “जाम के झाम से मुक्ति” दिलायेगी। इसके अलावा पटरी दुकानदारों के लिये भी “वेंडिंग जोन” बनेगा। इसके लिये उन्होंने स्थलीय निरीक्षण की “तपस्या शुरू” कर दी है। डीएम दीपा नें इसी क्रम में शनिवार को शहर में जांम की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए नगर में “वेन्डिग जोन,पार्किंग स्थल चिन्हित” किये जाने हेतु जहीर क्लब का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को जहीर क्लब की साफ-सफाई कराये जाने, टीन शेड आदि लगाकर दुकानदारों हेतु वेन्डिग जोन बनानें के निर्देश दिये।

इसके साथ ही उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट एवं सीओ सिटी सहित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अन्य स्थलों पर भी वेन्डिग जोन एवं पार्किंग की व्यवस्था हेतु स्थान चिन्हित करें। स्थलीय निरीक्षण कर उन्हें रिपोर्ट दें।


डीएम नें बाबूलाल चैराहे एवं कालू कुआं सहित अन्य स्थलों का भी निरीक्षण कर स्थान चिन्हित कर जाम की समस्या का निदान करानें हेतु एवं पार्किंग के लिये स्थल चिन्हित किये जाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर सुरभी शर्मा, सीओसिटी अम्बुदा त्रिवेदी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बीपी यादव सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।