अन्य

जलशक्ति मंत्री रामकेश नें एमएलसी चुनाव की समझाई रणनीति हर हालत में होगी जीत


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। इलाहाबाद ,बांदा,झांसी खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव को जीतने के लिये भाजपा नें बैठक कर अब तक की रणनीति की समीक्षा की एवं आगामी चक्रव्यूह की संरचना को बताया। इस संबंध में जल शक्ति राज्य मंत्री नें मंथन की दशा औऱ दिशा पर प्रकाश डाला। कहा की हमें इस सीट पर हर हालत में विजय हासिल करनी हैं। उन्होंने उत्साह वर्धन किया की फरवरी माह में प्रदेश में कुल पांच सीटों पर एमएलसी चुनाव होने हैं। अपनी रणनीति औऱ कार्यकर्ताओं के सहयोग से सभी सीटों पर भाजपा का परचम फहरेगा।


जल शक्ति राज्य मंत्री नें कहा की जल्दी ही यहां शिक्षक वोटर्स तक अपनी पहुंच बनाने के लिए सम्मेलन शुरू होंगे। भाजपा के शिक्षक-स्नातक चुनाव के संयोजक अमरपाल मौर्य बताते हैं कि अभी अंतिम सूची का प्रकाशन नहीं हुआ है, पर इलाहाबाद-झांसी शिक्षक क्षेत्र में 35 हजार मतदाता हैं। पार्टी सभी मतदाताओं के बीच पहुंचेगी और मंडल वार सम्मेलन करेगी। सभी जन प्रतिनिधि इसमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।


जिलाध्यक्ष संजय सिंह नें पार्टी द्वारा अब तक शिक्षक मतदाता बढ़ाये जानें औऱ संपर्क करने का ब्यौरा रखा। विधायक ओममणि वर्मा नें इस चुनाव के संदर्भ में विहंगम दृष्टि से व्याख्या की।
विधान परिषद की इस सीट पर प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर जिलों में मतदान होगा। इन जिलों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी कमलवती नें कमल खिलाने का उत्साह भरा। जिलापंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल नें भरोसा दिया की पार्टी प्रत्याशी को जिले से अच्छी लीड मिलेगी।


बैठक में भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के सह संयोजक पुरुषोत्तम पांडे, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह,पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार राज, मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप दिवेदी आदि उपस्थित थे।