अन्य

ज्वाला कप फाइनल प्रदेश में गूंजा:अयोध्या नें जीता मुकाबला,सुनील पटेल की चहुंओर प्रशंसा


संवाद/विनोद मिश्रा


बांदा। जिले के बबेरु में आयोजित ज्वाला कप फाइनल की गूंज पूरे प्रदेश में गुंजायमान हो गई। इस अंतरराज्यीय प्रतियोगिता के आयोजक जिलापंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल थे। जिनके प्रयास से ज्वाला कप का का “जलजला खेल के साथ हीं राजनीतिक क्षेत्र में भी जलवा तेरा जलवा” बनकर “हर जुबां पे चौका – छक्का जड़” गया। फाइनल मुकाबले में अयोध्या नें गोरखपुर को पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया।


इस दौरान बतौर अतिथि प्रकाश दिवेदी,एमएलए सी जीतेंन्द्र सिंह एवं महोबा जिलापंचायत अध्यक्ष जय प्रकाश अनुरागी थे। इन सबने रोमांचित कर देने वाले मुकाबले का आनंद उठाया। फाइनल मुकाबले में अयोध्या की टीम ने गोरखपुर को 9 विकेट से पराजित कर कप पर कब्जा कर लिया। गोरखपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 119 रन बनाए।जिसमें पार्थ 40 रन,शिवम तिवारी 37 एवं अंकित नें 12 रन,का योगदान दिया।

अयोध्या के गेंदबाज बिपिनचंद्र ने दो विकेट व दिव्य प्रकाश,अमर,विजय,मुनेंद्र,मोंटी सिंह ने एक-एक विकेट चटकाये। अयोध्या की टीम को 119 रनों का लक्ष्य था। उसने 11.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर मैच 9 विकेट से जीत लिया। इसमें अंशुमान सिंह 34 रन,जिसमें 4 चौके एक छक्का शामिल है। रवि नें दस चौकों एवं पांच चौकों की बौछार कर 78 रन बनाये।


अयोध्या टीम के कप्तान को जीत की ट्राफी ज्वाला कप व एक लाख ग्यारह हजार रुपए दिया गया। वही उपविजेता टीम गोरखपुर के कैप्टन विनायक सिंह को ट्राफी व 61000 हजार रूपए मिले। मैन ऑफ द मैच अयोध्या के बल्लेबाज रवि सिंह रहे। पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक अच्छा प्रदर्शन पर बल्लेबाज अंशुमान को मैन ऑफ द सीरीज व 11हजार रूपए का पुरुस्कार मिला। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल सभी टीमों व आए हुए अतिथियों और दर्शकों का आभार प्रकट किया।