अन्य

सड़क दुर्घटनायें रोकने के लिये हरसंभव प्रयास करें-जिलाधिकारी

संवाद। नूरूल इस्लाम

हटाये जायेंगे बिना फिटनेस के संचालित स्कूल वाहन। ब्लैक स्पॉट ठीक कराने के लिये करायें सभी आवश्यक कार्य

कोहरे से बचाव के लिये रेडियम, रिफ्लेक्टर, लाइटिंग और संकेतक लगायें।

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने तहसील पटियाली के सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जनपद में सड़क दुर्घटनायें रोकने के लिये हर संभव प्रयास किये जायें। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिये रोडवेज, शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, पुलिस व परिवहन विभाग सहित समस्त विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य कर जनता को जागरूक करें। सर्दी और कोहरे में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये जगह जगह फ्लैक्सी, लाइटिंग, रेडियम, रिफ्लेक्टर एवं संकेतक लगाकर आवागमन को सुगम बनाया जाये। सड़क नियमों का पालन कराने के लिये छात्रों व युवाओं एवं उनके अभिभावकों को जागरूक किया जाये। वाहनों में ओवर लोडिंग को रोका जाये। जिन स्कूलों की गाड़ियां बिना फिटनेस के चल रही हैं उन्हें हटवा दिया जाये। रोडवेज बसों की भी फिटनेस चैक कराई जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनायें रोकना शासन की प्राथमिकता है। शासन की गाइडलाइन का शतप्रतिशत पालन करें। उन्होंने अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण विभाग को निर्देश दिये कि कासगंज-सोरों-बरेली रोड पर गोला कुंआ के पास, सोरों थाने के पास, बाईपास मोड़ पर, कासगंज- सिकन्दराराउ रोड पर काली नदी पुल के दोनों ओर, कादरगंज-अलीगंज रोड पर ग्राम अशोकपुर के पास तथा कादरगंज रोड के मोड़ों सहित जहां जहां ब्लैक स्पॉट हैं और जहां प्रायः सड़क दुर्घटनायें होती हैं, वहां शीघ्रता से आवश्यक कार्य कराकर ठीक कराया जाये। अधिशाषी अभियंता सिंचाई हजारा नहर की क्षतिग्रस्त रैलिंग को तत्काल ठीक करायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा व्यवस्था सुधारने के लिये गंभीरता से मिलजुल कर प्रयास किये जायें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वैभव शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे, डीआईओएस एसपी सिंह, एआरटीओ राजेश राजपूत, एसडीएम रवीन्द्र कुमार, सीओ पटियाली सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
————-