अन्य

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एफपीआई के सहयोग से मनाया गया एडोलोसेन्ट डे

संवाद- सलीम शेरवानी
आगरा। एफपीएआई जनरल मैनेजर रीजनल लीड पराग दत्त शर्मा मेडिकल ऑफिसर इनचार्ज डॉ. के के शर्मा के मार्गदर्शन में विकास खण्ड अकोला के गांव मलपुरा के अंबेडकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर यूथ एडोलोसेन्ट डे  कार्यक्रम किया गया। इस बाबत डॉ. अंकित सेंगर डॉ.अनिता ने प्रशिक्षिण को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि किशोर किशोरी की काउंसलिंग बहुत आवश्यक है, संस्था की कंसल्टेंट प्रदीप्ति पाठक ने एफ पी ए आई संस्था का परिचय एवं उसके कार्यो पर चर्चा की।
इस दौरान श्रीमती  प्रदीप्ति पाठक, श्याम धाकरे ने किशोरावस्था में परिवर्तन भ्रांतियां, परिवार नियोजन व जल्दी विवाह के दुष्परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में किशोरों से प्रश्न पूछे गए। डॉ0 अनिता सिंह ने अभी किशोरियों को आयरन केल्सियम अलमन्दजोल की दवा वितरण की व उसके खाने के तरीके बताए।  वहीं इस कार्यक्रम में नेत्र परीक्षक वीरेश सक्सेना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती अनित व सहायक मीरा सोनी आदि सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम की समाप्ति पर एफ पी ए आई कंसल्टेंट श्याम धाकरे  ने सभी को धन्यवाद दिया।