अन्य

जैन सोशल ग्रुप क्लासिक अजमेर द्वारा एक और ऐतिहासिक कार्यक्रम

बेस्ट मास्टर चेफ फ्लेम लेस कुकिंग प्रतियोगिता

संवाद -मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर। जैन सोशल ग्रुप क्लासिक द्वारा 8 जनवरी 23 को बेस्ट मास्टर शेफ फ्लैमलेस कुकिंग अपने सदस्यो के लिए आयोजित की गई ऑर्गनाइजिंग टीम
शेफ क्रेज़ी क्रू द्वारा ग्रुप के दंपति सदस्यो को 7 टीमों में बाटा गया सभी टीमों को ग्रुप के द्वारा 4 वैरायटी बनाने के लिए सभी इंग्रेडिएंट्स ग्रुप द्वारा दिए गए कार्यक्रम के जज फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल एस के कौशल , शेफ देवेंद्र पंवार ,
मधुरिमा कुकिंग क्लास को डायरेक्टर श्रीमति मनीषा शेखावत ने सभी 7 टीमों के
बेस्ट टेस्ट,बेस्ट प्लाटिंग एंड प्रेजेंटेशन, बेस्ट डिश, बेस्ट क्लीनेस के आधार पर प्रथम पुरस्कार टीम किलर क्रिएशन के कप्तान अमित निधि गांधी को, द्वितीय पुरस्कार टीम कुकिंग केव की टीम के कप्तान दीपम गरिमा चोरडिया ,तृतीय पुरस्कार टीम शेफ सिटी के कप्तान निखिल पायल पारख और अन्य को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया ग्रुप के वर्ष 23 – 25 के इलेक्ट अध्यक्ष अजीत लोढ़ा ने स्वागत उद्बोधन दिया संस्थापक अध्यक्ष ने टीम को प्रोत्साहन भाषण एवं राजेश जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया मंच संचालन गिरीश रचना जैन ने किया
कार्यक्रम को टीम शेफ क्रेज़ी क्रू में राजेश- निर्मला खटोड़ ,अजय अंजली बाफना, नितिन प्रियंका जैन,अनुभव रानू कटारिया, गिरीश रचना जैन, मनोज मधु कास्टिय, ग्रुप सचिव विपिन वैशाली जैन मुकेश मोंटू कर्णावट प्रदीप सुनीता कोठारी अजीत आशिमा लोढ़ा ने पूरे कार्यक्रम को व्यवस्थित किया