वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ
200 मलिन बस्तियों में प्रचार वाहन जाकर लोगों को करेगा जागरुक
आगरा।वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से एसीएमओ डॉ. सुकेश गुप्ता डॉ. नंदन सिंह व जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर विशेष जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया।
डॉ. सुकेश गुप्ता ने बताया कि इस विशेष अभियान को वेक्टर बोर्न रोगों के प्रति समुदाय में जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
उन्होंने बताया कि स्वयंसेवी संस्था एंबेड द्वारा जनपद में सितंबर 2022 से वेक्टर जनित रोगों के प्रति लोगों को जागरुक करने का कार्य किया है। अब यह संस्था प्रचार वाहन के माध्यम से वेक्टर बोर्न रोगों के प्रति लोगों को जागरुक करेगी। यह प्रचार वाहन जनपद आगरा के शहरी क्षेत्र में स्थित 200 मलिन बस्तियों में विशेष रूप से प्रचार प्रसार अभियान को क्रियान्वित करेगा।
जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि प्रचार वाहन लोक गीतों के जरिए लोगों को मच्छर जनित रोगों के प्रति लोगों को जागरुक करेगा। इसमें लोगों को बताया जाएगा कि अपने आसपास गंदा पानी इकट्ठा न होने दें। मच्छरों को न पनपने दें। इससे लोगों में जागरुकता बढ़ेगी। जब लोगों का सहयोग मिलेगा तो वेक्टर बोर्न रोगों की रोकथाम के लिए जनसहभागिता मिलेगी और इन रोगों को रोका जा सकेगा।
एंबेड परियोजना का संचालन कर रही संस्था फैमिली हेल्थ इंटरनेशन के जिला कंसल्टेंट मो. इरशाद ने बताया कि हम स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर वेक्टर बोर्न रोगों की रोकथाम के लिए काम करते हैं। इस अभियान में दस कार्यकर्ता काम करेंगे। प्रत्येक कार्यकर्ता 20 बस्तियों में जाकर लोगों को मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए जागरुक करेंगे। इसके साथ ही जहां पर लार्वा ज्यादा मिलता है वहां पर जाकर उनका निस्तारण करेंगे। उस एरिया के लोगों को मच्छरों को न पनपने देने के उपाय बताएंगे।
इस दौरान एसीएमओ डॉ एसके राहुल, डॉ धर्मेश्वर श्रीवास्तव, डॉ जनार्दन बाबू, डॉ पीके शर्मा, चीफ फार्मासिस्ट अजय शर्मा, आलोक बिश्नोई, योगेश चौधरी , रूबी मिश्र, कुशाग्र सिंह एंबेड परियोजना के सभी बी सी सी एफ वर्कर मौजूद रहे।
मच्छरों से बचाव के उपाय
• घर और कार्यस्थल के आसपास पानी जमा न होने दें।
• • अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होने दें।
• कूलर, गमले आदि को साप्ताहिक खाली करके सुखाएं।
• • गड्ढों में जहां पानी इकट्ठा हो उसे मिट्टी से भर दें।
• पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रखें।
• • नालियों में जलभराव रोकें, उनकी नियमित सफाई करें।
• जंगली झाड़ियों व घास को नियमित साफ करें।
• • नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें।
• मच्छररोधी उपाय अपनाएं।
• • शरीर को पूरी तरह ढकने वाले कपड़े पहनें।
• पीने का पानी उबालकर व छानकर पिएं, पानी के बर्तन को ढककर रखें।
• • खुले में शौच न करें तथा शौचालय का नियमित प्रयोग करें।