अन्य

दो सो व्यक्तियो को सर्द ऋतु से राहत प्रदान कराई गई

सेवा पाकर जरूरतमंदो के चहरे खिले

संवाद।मो नज़ीर क़ादरी

लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कोंसिल अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल लायन अतुल पाटनी एवम लायन मधु पाटनी के सौजन्य से पर्वतपुरा चौराहा के पास रेलवे फाटक के इर्द गिर्द बसी कच्ची बस्ती, नसीराबाद रोड स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड,माखुपुरा तेजा चौक पर बसी कच्ची बस्ती में जीवन यापन कर रहे दो सौ से अधिक व्यक्तियों को जिनमे विशेषकर बच्चो को ठंड ऋतु से राहत प्रदान कराने के उद्देश्य से स्वेटर के अलावा नए वस्त्रों का वितरण किया गया
अध्यक्ष लायन घेवर चंद नाहर ने बताया कि लायन संजय जैन कावड़िया के संयोजन में वितरण व्यवस्था को सुचारू ढंग से
आदर्शनगर थाना के दो अधिकारी कमलेश कुमार एवम राजेश कुमार का सहयोग लिया जिन्होंने क्रमबद्ध तरीके से क्लब की सेवा को जरूरतमंद तक वितरण करवाने में सहयोग किया
इस अवसर पर सभी बच्चो को लायन घेवारचंद नाहर,लायन संजय जैन,लायन शशि जैन एवम पुलिस अधिकारियों के सहयोग से खाद्य सामग्री एवम फल आदि भेंट किए गए
लायन अतुल पाटनी ने बताया कि यह सेवा कार्य प्रांतीय प्रमुख कार्यक्रम आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत किया गया जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा