अन्य

कस्बा सहावर में हज़रत रमजान शाह दादा मियां का उर्स व मेला 15 जनवरी से

संवाद – नूरुल इस्लाम

सहावर।कस्बा सहावर के रेलवे रोड मोजूद दरगाह हज़रत रमजान शाह दादा मियां का सालाना उर्स व मेला 15 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगा। हज़रत रमजान शाह दादा मियां के उर्स में काफी संख्या में दुकानदार भी पहुंच रहे हैं। महिलाएं का मीना बाजार तो बच्चों के झूले, काला जादू सर्कस आदि मेला ग्राउंड में लगेगा।
दरगाह के सज्जादा नशीन पीरजी ज्याउल हसन ने बताया कि मिलाद शरीफ ,कब्बाली का भी आयोजन किया जाएगा। हजरत रमजान शाह दादा मियां उर्स मेला हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है।
मेला सदर मुईर अहमद खान उर्फ छुट्टू मियां ने बताया कि हर साल उर्स व मेला लगता है ये उर्स हमारी संस्कृति की धरोहर है। बच्चों के झूले, काला जादू ,सर्कस खेल तमाशों के अलावा आसमानी बिजली का झूला, ड्रेगन ट्रेन, जंपिंग पाक, मिकी माउस के अलावा काला जादू आदि मेला ग्राउंड में लगेगा।इसके अलावा मेला ग्राउंड में कब्बाली, मुशायरा, दंगल, संगीत संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।