अन्य

हज के लिये आयु सीमा की बाध्यता खत्म करने के लिये हज वेलफेयर सोसायटी ने किया आभार व्यक्त

नैनीताल, हज के लिये अब आयु सीमा की बाध्यता नही होगी, किसी भी आयु के लोग हज के लिये जा सकेंगे, पिछले दिनों सऊदी अरब में आयोजित हज एक्सपो में लिये गए निर्णय का ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी ने स्वागत किया है, चेयरमैन मुकीत खान ने सऊदी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हज की उम्मीद लगाए बैठे सभी आयु के लोग अब हज के लिये आवेदन कर सकेंगे, हज यात्रा 2023 के लिये भारतवर्ष का कोटा 1,75,025 आबंटित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री खान ने कहा की जनगणना में मुस्लिम जनसंख्या के मान से एवम प्रतिवर्ष हज कमेटी ऑफ इण्डिया को प्राप्त हो रहै आवेदन की संख्या को देखते हुए आगामी वर्षों में भारत के हज कोटे में और अधिक बड़ौत्री होना चाहिये, श्री खान ने बन्द पड़े हज इम्बारकेशन पॉइंट को पुनः शुरू किए जाने की माँग भी भारत सरकार से की है ताकि हज यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएँ मुहैय्या हो सकें,

सोसायटी की उत्तराखण्ड यूनिट के प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी ने ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स के लिये आयु की बाध्यता समाप्त करने की मांग हज कमेटी से की है, हज सेवकों के लिये निर्धारित शर्तों में शासकीय कर्मचारी होने की बाध्यता समाप्त कर गैर सरकारी लोगों को भी हज यात्रियों की सेवा के लिये सऊदी अरब भेजे जाने के लिये कोटा दिए जाने की माँग की है ।