अन्य

विश्वविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर।विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों ने विश्वविद्यालय के पतंजलि भवन में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर भारती जैन ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते है तथा स्वामी विवेकानंद जी के विचारो के बारे में बताया ।

प्रोफ़ेसर भारतीय ने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी ,जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे , खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ लारा शर्मा ने स्वयंसेवीयों को स्वामी विवेकानंद की जीवनी से परिचय करवाया। सभी उपस्थित छात्रों ने भी स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर अपने विचार प्रकट किए। अंत में द्वितीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ असीम जयंती देवी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर शिक्षक,छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।