आगरा ,बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया।
स्वागत प्रोफेसर सुनीता चौहान एवं कार्यक्रम का संचालन छात्रा दीक्षा शर्मा द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर छात्राओं ने कविता एवम् भाषण की श्रंखला से स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के शब्द चित्र प्रस्तुत किए।
प्राचार्य पूनम सिंह ने छात्राओं को आशीर्वचन दिया एवं स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का अनुकरण करने का संदेश दिया।
मीडिया प्रभारी एवं उर्दू की विभागाध्यक्ष आ प्रोफेसर नसरीन बेगम ने स्वामी जी के सामाजिक राजनीतिक आर्थिक समानता वाले भारत के स्वप्न की चर्चा की। आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर एवं मनोविज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अमिता निगम ने जीवन के बड़े लक्ष्य निर्धारित करने का संदेश दिया। उन्होंने मूलमंत्र उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको का आह्वान किया।
इस अवसर पर श्रीमती संगीता त्यागी, श्रीमती नीतू गौतम, श्रीमती सपना देवी यादव, डॉ मनीषा, प्रीति शाक्य आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर लता चंदोला द्वारा किया गया।