अन्य

मृतक छात्रा के परिजनों को मुआवजा राशि दिलवाने के लिए छात्रों ने किया प्रदर्शन

20 लाख रुपए मृतक और 5-5 लाख रुपए घायलों को देने की करी मांग

कुलपति के नही आने पर छात्रों ने चूड़ियां फेंकी।

पुलिस जाब्ता रहा तैनात, डिप्टी छवि शर्मा भी रही मौजूद रही।

उचित कार्यवाही व मांगे नही मानी गई तो दीक्षांत समारोह में विरोध किया जाएगा।


कुलपति शुक्ला ने बॉम कमेटी के समक्ष मामला रखने का दिया आश्वासन

संवाद।मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर : महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के केमेस्ट्री विभाग की छात्रा आस्था गौतम का 7 जनवरी को सड़क हादसे में मौत हो गई थी और 2 सहपाठी छात्र घायल हो गए थे।

यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेश गोदारा के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करी।
इस दौरान सिविल लाइंस थाना पुलिस का जाब्ता तैनात रहा। छात्र यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर काफी समय तक धरना देकर भी बैठे रहे और कुलपति को ज्ञापन लेने के लिए अड़ गए।

ज्ञापन लेने यूनिवर्सिटी प्रशासन से कोई नहीं आया तो धरने में मौजूद छात्राओं ने यूनिवर्सिटी गेट पर चूड़ियां फैंक कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।

छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष लोकेश गोदारा ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर आरोप लगाया कि छात्र छात्राओं के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 22 दिसंबर को पूरी होने के बावजूद अभी तक प्रैक्टिकल परीक्षा नही करवाई गई जिसके कारण मजबूरी में यह विद्यार्थी अजमेर में रह रहे हैं।

तकरीबन 3 से 4 घण्टे धरना देने के बाद कुलपति प्रो. अनिल शुक्ला, चीफ प्राक्टर प्रो. अरविंद पारिख , डिप्टी छवि शर्मा की निगरानी में मेने गेट पर ज्ञापन लेने लाए, ज्ञापन सौंप छात्र छात्राओं ने मांग करी की जल्द उनकी मांगे मानी जाए।

कुलपति ने कहा कि इस मामले को बॉम कमेटी में रख कर निर्णय लिया जाएगा।

छात्र नेताओं ने चेतावनी दी की यदि उचित कार्यवाही व मांगे नही मानी गई तो दीक्षांत समारोह में विरोध किया जाएगा।

छात्र नेताओं की मांगे –

  1. मृतक छात्रा के परिवार को 20 लाख रूपए व घायलों को 5-5 लाख रूपए दिए जाए।
  2. प्रैक्टिकल परीक्षा नही करवाने वाले विभाग पर कठोर कार्यवाई हो।
  3. एक्सीडेंट करने वाले वाहन चालक पर पुलिस प्रशासन के माध्यम से कानूनी कार्रवाई हो।
  4. यूनिवर्सिटी द्वारा करवाए गए इंश्योरेंस (बीमा) के रुपए जल्द दिलवाए जाए।

प्रदर्शन करने वालो में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेश गोदारा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष सीताराम चौधरी, पूर्व अध्यक्ष महिपाल कसवा,छात्र नेता रोशन गुर्जर, बाबूलाल गुर्जर, रुद्रप्रताप सिंह राठौड़, रविंद्र सिंह पुष्कर, तारा गौरा, काजल गोस्वामी, राजपाल सिंह शेखावत, शहबाज खान, सूरज खींची,प्रशांत चौधरी, महेंद्र सिंह रावत, दीपक चौधरी, विकास सैन , गणपत रावत, जाबेर खान ,हेमन्तपाल राव, इत्यति सहित सैकड़ों छात्र छात्राये मौजूद रहे।