अन्य

समाज सेवा सदैव रहेगी मेरी प्राथमिकता -रिजु झुनझुनवाला 

संवाद।मो नज़ीर क़ादरी

आदर्श नगर स्थित मजदूरों की चौकटी बिहारीगंज में मैं बांटे गए 200 कंबल 

अजमेर।  समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के जन्मदिन के अवसर पर आज आदर्श नगर में 250 कंबल दिहाड़ी  मजदूरों एवं जरूरतमंद महिलाओं को वितरित किया गया जवाहर फाउंडेशन के दक्षिण विधानसभा प्रभारी महेश चौहान के नेतृत्व में समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा थे और अध्यक्षता ओबीसी के जिलाध्यक्ष मामराज सेन ने की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थी मनोनीत पार्षद श्रीमती सुनीता चौहान लोक गायक मुकेश सबलानिया अनु अवाना पवन कच्छावा अमित श्रीवास्तव शुभम कुणाल अनूप और राजू कच्छावा इत्यादि मौजूद थे गौरतलब बात है कि हर साल इस दिन 13 जनवरी को समाजसेवी एवं उद्योगपति रिलीज होने वाला का जन्मदिन अजमेर और भीलवाड़ा में कई स्थानों पर मनाया जाता है इसी क्रम में आज सुबह प्रातः 9:00 200 कंबल के वितरण किए गए इसी क्रम में पुष्कर में आज 11:00 साधु संत समाज और जरूरतमंदों के लिए 200 कंबल वितरित किए गए

पुष्कर;—-आज दिनांक 13 जनवरी 2023 को जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु भाई झुनझुनवाला का जन्मदिन साधु संत सहित जरूरतमंदों,असहाय  को इस भीषण सर्दी को देखते हुए आज कंबल बांटे गए । जवाहर फाउंडेशन पुष्कर के अध्यक्ष ताराचंद गहलोत ने बताया कि पुष्कर रेलवे फाटक के पास महात्मा फूले स्मारक के बाहर रजनीश वर्मा विशेष अधिकारी रिज्जु भाई झुनझुनवाला की मौजूदगी में आयोजन अयोजित किया गया ।

इस अवसर पर तारा चंद गहलोत ,महेश चौहान ,मामराज सेन, डॉ. रंजीत मलिक पुष्कर से श्रीमती मंजू देवी कुर्डिया, बेनीगोपाल मंत्री, दामोदर मुखिया, जगदीश कुर्डिया, अजय सैनी ,पुखराज दगदी ,नितेश गहलोत, गोपाल तिलोनिया, सोनू नागौरा, शरद वैष्णव, बाबूलाल महावर, विकास मुखिया, राजू मलिक, सुरजीत पाराशर ,सूरज दगदी,मगनीराम अजमेरा ,इत्यादि लोगों की मौजूदगी में संतो को सभी ने अपने हाथों से कंबल बांटे इससे पूर्व रजनीश वर्मा का पुष्कर आगमन पर अध्यक्ष ताराचंद गहलोत ने साफा पहनाकर स्वागत किया और दामोदर मुखिया ने माला पहनाकर स्वागत किया साथ में जगदीश कुड़िया ने भी माला पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर तारा चंद गहलोत ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन द्वारा 5 वर्षों में श्रीब्रह्मानगरी तीर्थगुरु पुष्करराज  में कई ऐसे धार्मिक व जनहित के कार्य करवाये गए। जिसका आज सभी दिल गहराइयों से संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रिज्जु भाई व सभी कार्यकर्ताओं का दिल से शुभाशीर्वाद व धन्यवाद करते है ।

अपने स्वागत उदबोधन में जवाहर फाउंडेशन पुष्कर अध्यक्ष ताराचन्द गहलोत ने संस्था द्वारा किये कार्यो के बारे में बताया की पुष्कर सरोवर में बोरिंग खुदवाकर जलस्तर को बढ़ाना,पुष्कर नगर व बाहरी क्षेत्र पौधरोपण करना, कोरोना काल मे जरूरत मंदो को भोजन के पैकेट,मास्क,सेनेटाइजर, सहित नगर में विभिन मार्गों और मंदिरों को सेनेटाइज, गेहूं के आटे के बैग सहित कई कार्य यह संस्था समय-समय पर करवाती आ रही है व भविष्य में भी करती रहेगी ।