अन्य

जम कर झूमे सिकंदरा बोदला डॉक्टर्स एसोसिएशन के चिकित्सक नए साल का मनाया जश्न

सिकंदरा बोदला डॉक्टर्स एसोसिएशन ने मनाया ,नव वर्ष समारोह।

आगरा। सिकंदरा बोदला डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा होटल भावना क्लार्क्स इन में नववर्ष समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईएमए अध्यक्ष डॉ ओपी यादव सचिव आईएमए डॉ पंकज नगाइच एवं सिकंदरा बोदला रुपए एसोसिएशन के अध्यक्ष अल्पसंख्यक सचिव डॉ निधि दीक्षित कोषाध्यक्ष सांस्कृतिक सचिव पूजा नगाइच कार्यक्रम समन्वयक डॉ संदीप अग्रवाल मुकेश गोयल आईएमए के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा सुधीर धाकरे, डा सीमा सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

इस मौके पर मुख्य अथिति डा ओ पी यादव ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाओं सहित आईएमए को मजबूत करने की अपील कर सामाजिक सेवा को मूल बनाए रखने की बात कही। डा मुकेश गोयल ने आईएमए के प्रत्येक सदस्य को इसी प्रकार मिलजुल कर एक रह कर कार्य करने की बात कही। डा जे एन टंडन ने कहा की आगरा आईएमए के सबसे मजबूत स्तंभों में से एक है sbda एवम आगरा की प्रत्येक गतिविधि मै ये संगठन बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है।


आइएमए सचिव डा पंकज नगायच ने कवि कुमार विश्वास की कविता _कोई दीवाना कहता है सुना कर माहौल को रुमानी बना दिया। बच्चों के शानदार नृत्य ने सभी को आश्चर्य चकित कर दिया ।कार्यक्रम कपल डांस की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी का दिल जीता ।बेबी शांभवी नगायच के द्वारा_ हे भारत के राम जगो, मैं तुम्हे जगाने आया हूं_ का कविता पाठ किया गया जिसने पूरे सभागार को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। महिला चिकित्सकों का समूह नृत्य ने इंद्रलोक सी आभा बिखेर दी।

कई पारिवारिक गेम्स भी खेले गए।

कार्यक्रम में यह चिकित्सक किए गए सम्मानित_
डा ओपी यादव ,डा संदीप अग्रवाल, डॉक्टर सुधीर ढाकरे, डा मुकेश गोयल, डा जे एन टंडन, डॉक्टर डी वी शर्मा, डा सुनील शर्मा, डा अनुपमा शर्मा, डा रवि पचौरी, डॉक्टर अशोक शिरोमणि , डा अरुण चतुर्वेदी , डा सीमा सिंह एवम कुछ अन्य।

कार्यक्रम में इन ने दी प्रस्तुतियां
डा प्रीति, डॉ राजेश जैन , डा अनुपमा, डा मनीष गुप्ता ,आरुषि, अतुल बंसल, अर्पिता अपूर्व, डा रेनू अनुराग गुप्ता , डा अंजना मुकेश मास्टर आरव, बेबी अविका, विहर्ष, दिव्यम, अद्व्य, आरोही, आयुष वर्चस्व , डा दीप्ति, डा पैट्रिक, डा विकास, डा विनय , डा प्रतुल।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पूजा नगाइच सांस्कृतिक सचिव ने किया व कार्यक्रम का समापन शानदार फैशन शो के साथ हुआ।