आगरा। बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालय आगराकी क्विज समिति “प्रज्ञा“ के द्वारा वाणिज्य विभाग के सौजन्य से ”जी-20 देशों से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी“ विषय पर क्विज प्रतियोगिता एवं राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा “जी-20 की अध्यक्षता भारत के लिए अवसर और चुनौतियाँ“ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जी-20 समिट की इसी श्रृंखला में शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा स्वामी विवेकानन्द जयन्ती को राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया।
क्विज प्रतियोगिता में 9 टीमों की 45 छात्राओं ने प्रतिभागिता की। टीमों में से टीम-डी प्रथम स्थान (निधि, शिप्रा, स्वाति, प्रिया), टीम-ए द्वितीय स्थान (स्वेता सिसौदिया, टीना, शाहीरीन, महिमा, सोनम गुप्ता), टीम-ई तृतीय स्थान (उमा कुमारी, सिमरन, रूकसार, सिम्मी अब्बासी, शाजिदा खान) पर रहीं।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में 11 छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें कु. निधि बी.ए.द्वितीय वर्ष-प्रथम स्थान, कु. शिप्रा बी.ए. द्वितीय वर्ष-द्वितीय स्थान, कु. स्वाति बी.ए. द्वितीय वर्ष-तृतीय स्थान पर रहीं।
उक्त कार्यक्रम प्राचार्या प्रो0 पूनम सिंह के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुए। क्विज निर्णायक-मण्डल में डॉ. शशिप्रभा वार्ष्णेय एवं डॉ. राधारानी गुप्ता, डॉ. लता चन्दोला उपस्थित रहीं। डॉ. सरिता देवी द्वारा प्रश्न पूछे गये एवं डॉ. एकता द्वारा कार्यक्रम संयोजन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. वन्दना कौशिक के द्वारा दिया गया। मंच संचालन डॉ. कामना धवन ने किया।
शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा स्वामी विवेकानन्द जयन्ती को राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालयी प्राचार्या द्वारा युवा नारी शक्ति को अनुशासित रहने और लक्ष्य प्राप्ति तक संघर्षशील रहने के लिये उत्प्रेरित किया। कु0 इकरा, कु. निशा सरस, कु. खुशबू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विवेकानन्द जी के शैक्षिक दर्शन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शशिप्रभा वार्ष्णेय एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. वन्दना कौशिक द्वारा किया गया। कार्यक्रमों में डॉ. गुंजन चतुर्वेदी, डॉ. विजयलक्ष्मी शर्मा, डॉ. ज्योति कुशवाह, कु. नेहा, डॉ. संगीता त्यागी, लवी जायसवाल, नीतू गौतम, डॉ. अपर्णा शुक्ला, सपना मिश्रा की उपस्थिति सराहनीय रही।