अन्य

मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की द्वितीय बैठक संपन्न

आगरा। आगरा मंडल की नौवी मंडल रेल उपभोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति की द्वितीय बैठक मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरूप की अध्यक्षता मे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के गोवर्धन सभागृह में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम समिति के सभी सदस्यों का स्वागत समिति के सचिव अमन वर्मा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा किया गया। सदस्यों से परिचय के उपरान्त समिति के अध्यक्ष मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सभी सदस्यों को आगरा मंडल की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी तथा आगरा मंडल के यात्री सुविधओं के लिए किए गये सभी कार्यो से सदस्यों को अवगत कराया और कहा कि आगरा मंडल निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रणी है ।

गतिशीलता हमारी पहचान है। इसके लिए हम प्रयत्नशील है तथा निकट भविष्य में मथुरा जं., आगरा छावनी स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों के सौन्दर्यीकरण, आधुनिकीकरण आदि से सम्बंधित जानकारी दी मंडल रेल उपभोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति की द्वितीय बैठक में 14 सम्मानित सदस्यों में से 11 सदस्यों ने भाग लिया जिसमें रिंकू अग्रवाल, सतीश गोयल, मुकेश वर्मा, ठा. योगेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह नलवंशी, मुरारी लाल गोयल, श्री राज कुमार शर्मा, प्रदीप वासन, राकेश चौहान, मीनू जैन एवं सुरेन्द्र कुमार ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये।


समिति के अध्यक्ष मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरूप द्वारा उक्त सभी सुझावों पर गंभीरतापूर्वक सुनकर यथासंभव पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया तथा इसके साथ ही उन्होने सभी सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा की। अंत में सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र सिंह ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक /परिचालन मुदित चंद्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक इन्फ्रा असद सईद, अपर मंडल रेल प्रबंधक एस एस वीरेंद्र वर्मा, वरि. मंडल इंजीनियर/समन्वय भुवनेश

सिंह,वरि.मंडल परिचालन प्रबन्धक हृषिकेश मौर्य, वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन, वरि. मंडल यांत्रिक इंजीनियर/कै.वै. वी.जे सिंह, वरि. मंडल विद्युत अभियंता/सामान्य पी.पी. शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक शोभा दयाल, मंडल परिचालन प्रबन्धक/गुड्स के.जी. गोस्वामी, मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक अनिल श्रीवास्तव के साथ-साथ अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।