अन्य

सातवां सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस

प्रयागराज में सातवें सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर मुख्यालय पूर्व यूपी और एमपी सब एरिया ने हमारी रक्षा सेवाओं के वेटरनस को उनके बलिदान और राष्ट्र के लिए निस्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित किया। यह पूर्व सैनिकों की बिरादरी की देखभाल और कल्याण के प्रति वर्दी में उन लोगों की प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर भी था। प्रयागराज और उसके आसपास से बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने शिरकत दी। बातचीत के दौरान तीनों सेनाओं और देश की सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर उन्हें अवगत कराया गया।

रक्षा पेंशनरों के संपर्क केंद्र, पीसीडीए (पी) ने पेंशनरों के लिए चल रहे ‘’स्पर्श’’ प्रवासन की जानकारी साझा की और व्यक्तिगत दस्तावेज़ीकरण और पेंशन संबंधी मुद्दों से संबंधित शिकायतों का चर्चा में निवारण किया।

पूर्व सैनिकों को संगम के पास ओडी किले में हाल ही में शुरु की गई ‘सूर्य सैनिक सदन’ अत्याधुनिक बोर्डिंग और ठहरने की सुविधा से भी अवगत कराया गया तथा फरवरी 2023 के मध्य तक वाराणसी में इसी तरह की पारगमन सुविधा के बारे में भी बताया गया।

इसी तरह के समारोह अयोध्या और वाराणसी में भी आयोजित किए गए।