आज कुबेरपुर स्टेशन पर प्रस्तावित अतिरिक्त गुड्स प्लेटफॉर्म तथा अतिरिक्त गुड्स लाईन के निर्माण कार्य का शुभारम्भ शनिवार को प्रो.एस.पी.सिंह बघेल राज्यमंत्री विधि तथा न्याय भारत सरकार , माननीय विधायक एत्मादपुर डॉ. धर्मपाल सिंह द्वारा किया गया। मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरुप द्वारा बुके और शॉल देकर स्वागत किया
इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरुप ने बताया की कुबेरपुर स्टेशन पर प्रस्तावित अतिरिक्त गुड्स प्लेटफॉर्म तथा अतिरिक्त गुड्स लाईन के निर्माण कार्य में लगने वाली राशी लगभग 63.32 करोड एवं इस कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य जनवरी 2024 है। उप मुख्य अभियंता होतम सिंह ने कुबेरपुर स्टेशन पर होने वाले कार्य की विस्तृत जानकारी दी और बताया की कुबेरपुर में गुड्स साइडिंग के लिए कोई सीधी रिसेप्शन सुविधा उपलब्ध नहीं है।
आगरा फोर्ट की ओर से आने वाले सभी रेकों को गुड्स साइडिंग में लगाने के लिए टूंडला की ओर ब्लॉक फॉरवर्ड शंटिंग की आवश्यकता होती है। इसके कारण, प्रत्येक रेक प्लेसमेंट के दौरान लगभग 01 घंटे के लिए डाउन मेन लाइन की आवा जाही रोक दी जाती है। अतिरिक्त गुड्स प्लेटफॉर्म तथा अतिरिक्त गुड्स लाईन के निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इस रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ियों की संख्या को भी बढ़ाने में सुविधा होगी,एक पूरी लंबाई की अतिरिक्त माल लाइन,एनएच को जोड़ने वाली सड़क प्रदान की जाएगी।
डाउन दिशा में एक अतिरिक्त पूर्ण लंबाई वाली लूप लाइन, ब्लॉक फॉरवर्ड शंटिंग ऑपरेशंस को बंद करने के लिए फुल लेंथ शंटिंग, डाउन मेन लाइन से गुड्स लाइन नंबर 01 तक नया क्रॉस ओवर उपलब्ध कराने से मौजूदा आवक ट्रैफिक के 85% तक सीधी रिसेप्शन सुविधा उपलब्ध होगी। डाउन 1″ लूप से डाउन 2 लूप तक दो नए क्रॉस ओवर और नई शंटिंग बिना होल्ड किए कुबेरपुर यार्ड की माल संभालने की क्षमता को दोगुना हो जाएगी | अंत में वरि. मण्डल परिचालन प्रबंधक (फ्रेट/गति शक्ति) कुलदीप मीना ने सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर मुख्य परियोजना प्रबंधक(जी.एस.यू) श्री एस.के यादव, अपर मंडल रेल प्रबन्धक (परि.) श्री मुदित चंद्रा, वरि.मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरि. मण्डल, वरि. मण्डल परिचालन प्रबंधक (फ्रेट/गति शक्ति) कुलदीप मीना, उप मुख्य अभियंता श्री होतम सिंह, व सहायक वाणिज्य प्रबंधक वीरेन्द्र सिंह एवं एनी अधिकारी ,कर्मचारी एवं व्यापारी सदस्य उपस्थित रहे।