आगरा। भीम नगरी समारोह आयोजन समिति कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन शनिवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने किया साथ ही डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उक्त पश्चात जिलाधिकारी उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि भीम नगरी क्षेत्र की सड़कें व विकास, साफ- सफ़ाई की आवश्यकता है। इस सम्बंध में जनपद के सम्बन्धित अधिकारीगण क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं और विकास कार्य किया जा रहा है।
भीम नगरी के प्रतिनिधिगण से विचार विमर्श भी किए हैं और विकास कार्य हेतु शासन को 8 करोड़ के प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजे जा चुके हैं, स्वीकृति पश्चात भीम नगरी क्षेत्र का विकास अप्रैल माह तक नगर विकास विभाग, आगरा विकास प्राधिकरण इत्यादि विभागों द्वारा र्सौन्दर्यीकरण व विकास कार्य कराए जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री अजय शील गौतम, पूर्व विधायकगण कालीचरन सुमन, गुट्यारी लाल दुबे, पूर्व एमएलसी सुनील चित्तौड़ सहित अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय, आगरा द्वारा प्रसारित