अन्य

वरिष्ठ नागरिकों के कर कमलो से विभिन्न गौ शालाओ हेतु सामग्री को हरी झण्डी दिखाई

संवाद। मो नजीर क़ादरी


अम्बे सेवा समिति -वृद्वाश्रम के वरिष्ठ नागरिको के माध्यम से अनेक सामग्री भेजी

अजमेर । श्रीअम्बे सेवा समिति -वृद्वाश्रम हरि भाउ उपाध्याय नगर के वरिष्ठ नागरिको के माध्यम से अनेक सामग्री विभिन्न गौ शालाओ के लिए हरि झण्डी दिखाकर रवाना की गई।श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी और आश्रम के अध्यक्ष व महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल ने हरी झण्डी दिखाकर तीन वाहनो जिनमें विभिन्न गौ शालाओ हेतु गुड रिजका,बाटा,हरी सब्जियां,मक्का आदि सामग्री रवाना की गई।सचिव श्री काबरा ने बताया कि टोल्फा संस्था खरेखडी के लिए टोस्ट 250 किलो,रेडीमेड बाटा 04 कटटे,गुड दो कार्टून,नोसर माता गौ शाला के लिए 02 कार्टुन गुड,बाटा 04 कटटे,पशुग्रह कांजी हाउस नगर निगम पंचशील हेतु गुड 04 कार्टून,बाटा 10 कटटे,श्री आनन्द गोपाल गौ शाला बडी नागफणी बोराज रोड गुड 04 कार्टुन,बाटा 10 कटटे,श्री सीताराम मन्दिर बजरंगगढ,गुड 01 कार्टुन,बाटा 03 कटटे,श्री पुष्कर आदि पशुशाला लोहागल रोड,04 कार्टुन गुड,बाटा 10 कटटे,बाबा रामदेव गौ शाला,राधास्वामी सत्संग भवन के पास तबीजी,04 कार्टुन गुड,बाटा 10 कटटे,श्री श्याम गौ शाला पालरा चौराहा,गुड 01 कार्टुन,बाटा 03 कटटे,डियर पार्क वन विभा ,पंचकुण्ड,पुष्कर गुड 02 कार्टुन,मक्का 02 कटटे,हरी सब्जियां 1000 किलोग्राम भेजी गई।इस अवसर पर समस्त वरिष्ठ नागरिको ने अतिथियो का और दानदाताओ का बहुत आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर अतिथि के रूप में कालीचरणदास खण्डेलवाल,रमेश लालवानी, धनश्यामदास काबरा,सुभाष चान्दना सहित अनेक वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थें।