अन्य

ई वेस्ट के निस्तारण हेतु अभियान

संवाद – मो नज़ीर क़ादरी

स्वास्थय एवम् पर्यावरण के लिए खतरा

अजमेर । यदि ई वेस्ट को समुचित ढंग से निस्तारण नहीं किया जाए तो यही कचरा हमारे स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए खतरा हो जाता हैं ।लायंस क्लब की स्वस्थ्य भारत स्वच्छ भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने बताया कि आज हर कार्य में विद्युत उपकरणों का उपयोग हो रहा हैं । जब खराब , बेकार, पुराना , टूट फुट या अनुपयोगी हो जाता हैं तो यह ई कचरा हो जाता हैं । अगर इसका सही ढंग से डिस्पोज्ड नही किया जाए तो इससे उत्पन्न खतरनाक विकरण प्रकृति एवम् मनुष्य के लिए खतरा बन जाता हैं । प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल ने लायंस क्लब के माध्यम से ई वेस्ट के डिस्पोजड़ हेतु अभियान चलाया है , जो 13 फरवरी तक चलेगा । आपके पास पुराने विद्युत उपकरण, टूटे फूटे बेकार , खराब , अनुपयोगी कंप्यूटर, प्रिंटर, मोबाइल, फोन, इन्वर्टर, यूपीएस (किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक कचरा) आदि जमा करा सकते हैं । जो एक साथ प्रभावी तरीके से निस्तारण हो सकेगा ।