02 एँड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद
आगरा। पुलिस अधीक्षक रेलवे,आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा चलती ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी/इनामियाँ अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे संघन चैकिंग अभियान के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा/इटावा सुदेश गुप्ता के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा रेलवे स्टेशन आगरा कैण्ट से शातिर चोर रिंकू उर्फ रिंका पुत्र रामखिलाडी निवासी नैनाना ब्राह्मण थाना सदर बाजार जनपद आगरा उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से चोरी के 02 एंड्रॉयड मोबाईल फोन बरामद हुए ।
पूँछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया की उक्त चोरीयाँ चलती ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों व उसके आस-पास इलाकों में करता हूँ । प्लेट फार्म पर भीड भाड वाली जगह पर जब यात्री अपने मोबाइल फोन को चार्जिंग में लगाकर या सामान को रखकर सो जाते हैं या या इधर उधर हो जाते है उसी समय मैं मौके का फायदा उठाकर फोन, कीमती सामान व बैग आदि चोरी करके निकल जाता हूँ तथा चोरी किये गये मोबाईल फोनो व कीमती सामान को आते जाते लोंगो को अपनी मजबूरी बताकर कम पैसों में बेच देता हूँ ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1.उ0नि0 दिनेश चन्द्र थाना जीआरपी आगरा कैण्ट
2.उ0नि0 दलीप कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट
3.का0 727 तिलक नारायण थाना जीआरपी आगरा कैण्ट
4.का0 1036 ऋषि कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट