अपराध

जीआरपी इटावा ने किया शातिर गैंगस्टर को गिरफ्तार

चोरी की विदेशी मुद्रा व एँड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद

इटावा। पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा चलती ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर होने वाली आपराधिक घटनाओं की रोकथाम व वांछित/वारंटी/इनामियाँ अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे संघन चैकिंग अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा/इटावा सुदेश गुप्ता के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी इटावा जं0 के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा रेलवे स्टेशन फफूंद से शातिर लुटेरा/चोर मोहसिन उर्फ पउवा पुत्र मो0 आविद निवासी दुर्गा मन्दिर वाली गली मो0 संजय नगर थाना दिबियापुर जिला औरेया उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से चोरी की विदेशी मुद्रा (400 यूरो)
एवं 01 एँड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुआ ।

पूँछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि वह अधिक पैसे कमाने के लालच में मैं चलती ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी/लूट करता हूँ। अभियुक्त ने = करीब 05 माह पूर्व मरूधर एक्सप्रेस से यात्रा कर रही विदेशी महिला यात्री का बैग चोरी किया था जिसमें मुझे ये विदेशी मुद्रा मिली थी और करीब डेढ माह पूर्व पैसेजर ट्रेन से एक यात्री का एंड्रॉयड मोबाइल फोन चोरी किया था । आज अभियुक्त चोरी के मोबाइल फोन एवं यूरो (विदेश मुद्रा) को बेचने जा रहा था कि पुलिस ने पकड लिया ।

गिरफ्तारी करकने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 जय किशोर चौकी प्रभारी फफूंद थाना जीआरपी इटावा जं0
2.उ0नि0 श्री रामबाबू सिंह चौकी प्रभारी भरथना थाना जीआरपी इटावा जं0
3.हे0का0 825 जितेन्द्र सिंह चौकी फफूंद थाना जीआरपी इटावा जं0
4.हे0का0 305 पवनेश चौकी फंफूद थाना जीआरपी इटावा जं0