अन्य

मानव मिलन परिवार ने एस. एन.मेडिकल कॉलेज में किया फलों का वितरण

जैन मुनि डॉक्टर मणिभद्र जी की दीक्षा जयंती पर हुआ कार्यक्रम

आगरा ।मानव मिलन संस्थापक राष्ट्र संत नेपाल केसरी जैन मुनि डॉक्टर मणिभद्र जी की दीक्षा जयंती के अवसर पर मानव मिलन परिवार वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब आगरा ने अन्नदान प्रकल्प के तहत सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज की किचन के माध्यम से 1000 मरीजों एवम उनके तीमारदारों के लिए फलों का वितरण किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता थे।

इस अवसर पर अपने भाव व्यक्त करते हुए डॉक्टर गुप्ता ने कहा की मानव मिलन परिवार ने एक अच्छी पहल करते हुए कॉलेज के साथ मिलकर फल वितरण करने निर्णय लिया है।इससे तयशुदा व्यवस्था में डायटिशियन के नेतृत्व में डाइट प्लान के हिसाब से फलों का वितरण होगा।सीधे भोजन अथवा फलों का वितरण करना एक गलत व्यवस्था है,इससे जाने अंजाने मरीज के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।इस समय कॉलेज परिवर्तनीय अवस्था में है तो मानव मिलन जैसी संस्थाओं के ऐसे कार्य सामाजिक व्यवस्था को सुदृढ़ करते है।वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के चेयरपर्सन विवेक कुमार जैन ने प्राचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता द्वारा मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को निरंतर सुधार भावना की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।इससे पूर्व मानव मिलन परिवार के अध्यक्ष राजीव चप्लावत महासचिव आदेश बुरड़ एवम कोषाध्यक्ष सचिन जैन ने प्राचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता का पटका एवम माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।डायटिशियन मिनी शर्मा का सम्मान सुलेखा सुराना एवम मंजू सोनी ने किया।

कार्यक्रम के उपरांत अशोक जैन गुल्लू, अनिल जैन सीए, अमित जैन, अर्पित जैन,सचिन जैन आदि ने कॉलेज स्टाफ के साथ मिलकर सर्जरी, एक्यूट, रेडियोलॉजी वार्ड में मरीजों एवम उनके तीमारदारों को फलों का वितरण किया।